shabd-logo

काली काली रात में

12 अप्रैल 2020

404 बार देखा गया 404


काली काली रात में

काले काले बादलों को देखकर

काला हो गया मैं


अब काल देव भी

काले रथ में आ रहे है

काले काले बादलों को देखकर


अब नजरो के सामने

दोनों आ चुके है

काले काले बादलों को देखकर


ये भी काले मैं भी काला

सारा जहां है काला

काले काले बादलों को देखकर


अब प्राण ले जा रहे है मेरे

काले काले बादलों को देखकर





जितेन्द्र ठाकुर की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए