अकबरपुर और गोसाईगंज के बीच दोहरीकरण के कारण रेलवे ने कई गाड़ियों को डाइवर्ट तो कई को रद्द किया है उनमें से लखनऊ से होकर कानपुर की ओर जाने वाली निम्न गाड़ियाँ हैं
दिनांक 01.08.22 को गुवाहाटी से खुलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी.
दिनांक 29.07.22 को ओखा से खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी.
दिनांक 27.07.22 एवं 03.08.22 को कामाख्या से खुलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी
दिनांक 30.07.22 को गांधीधाम से खुलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी.
(🚂INDIAN RAILWAY MST GROUP🚂)
दिनांक 28.07.22, 29.07.22, 31.07.22 एवं 04.08.22 को कोटा से खुलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाएगी।
दिनांक 30.07.22 को इंदौर से खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर- जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
(🚂INDIAN RAILWAY MST GROUP🚂)
दिनांक 27.07.22, 29.07.22, 31.07.22, 02.08.22 तथा 03.08.22 को मालदा टाउन से खुलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
दिनांक 28.07.22, 29.07.22, 31.07.22, 02.08.22 तथा 04.08.22 को दिल्ली से खुलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी.
(🚂INDIAN RAILWAY MST GROUP🚂)
अहमदाबाद से 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी
-दरभंगा से 25 दरभंगा से 25 जुलाई और 01 अगस्त, 2022 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.
(🚂INDIAN RAILWAY MST GROUP🚂)
दिनांक 01.08.22 को दरभंगा से खुलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी.
मऊ से 31 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी
आनन्द विहार टर्मिनस से 29 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी ।
रद्द गाड़ी (🚂INDIAN RAILWAY MST GROUP🚂)
छपरा से 31 जुलाई से 05 अगस्त, 2022 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
-फर्रूखाबाद से 01 से 06 अगस्त, 2022 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
इन गाड़ियो की संचालन स्थिति National train enquiry system app में मिलेगी।