shabd-logo

ख्याल न आया

6 जनवरी 2019

75 बार देखा गया 75
ख्याल न आया पहली रोटी गाय को दी अंतिम रोटी कुत्ते को किड़नाल को सतनजा भी डाल आया मछलियों को आटा भी खिलाया श्राद्ध में कौवों को भी भोज कराया नाग पंचमी पर नाग को भी दूध पिलाया भुखमरी के शिकार वंचितों का ख्याल न आया निवाले के अभाव में जिसने जीवन गंवाया -विनोद सिल्ला©

विनोद सिल्ला की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

वंचितों का ख्याल न आया निवाले के अभाव में जिसने जीवन गंवाया - !!!!!! बहुत ही मर्मान्तक पंक्तियाँ विनोद जी | एक टीसजगाती हैं भीतर | सचमुच उन जीवन के करुण पात्रों को अनदेखा कर आगे बढ़ जाने के लिए हम दोषी तो जरुर हैं | गाय कुत्ते कौवे की सेवा में मानवीयता से कितनी दूर जा रहे है हम !!!!!!!!!! सार्थक मर्मस्पर्शी पंक्तियों की जितनी सराहना करूं कम है | बस मेरी शुभकामनायें |

7 जनवरी 2019

किताब पढ़िए