shabd-logo

लेख - सावधान भारतीयों "जहर बेचने" वाली कोका-कोला कंपनी अब डेरी क्षेत्र में..!!

14 मई 2015

348 बार देखा गया 348
सभी भारतीयों से सविनय निवेदन है की "जहर बेचने" वाली कोका-कोला कंपनी का एकाएक डेरी क्षेत्र में प्रवेश के पीछे छिपे "षड्यंत्र" को अच्छी तरह से समझा जाये..गोया की जब से भारतीय जनता " श्री राजीव दीक्षित Rajiv Dixit जी " एवम "स्वामी रामदेव जी" Swami ram dev ji के आग्रह का अनुसरण कर योग एवम आयुर्वेद को अपनी जीवन शैली में अपनाने लगी है तभी से "जेहर बेचने वालो का "धंधा" "मंदा" हो गया..,दरसल कोको-कोला का ज़हरीला पैय की "स्थानीय मांग" में "वैश्विक मांग" को ज़बरदस्त झटका लगा, और कंपनी को काफी आर्थिक नुक्सान भी हुआ है जब से भारतीय लोग "स्वदेशी उत्पाद" को अपना रहे है तब से ये कंपनी दर -दर की ठोकरे खाने को मजबूर है | अब ये कंपनी घायल सर्प के भांति "भारतीय डेरी क्षेत्र" को लीलने और हम भारतीयों को जर्सी पशु का ज़बरदस्ती दूध पिलाने की कोशिश में नया षड्यंत्र रच रही है | इन्होने मीडिया और सरकार दोनों को इस खेल में शामिल किया है, गाय के दूध के नाम पर "जर्सी पशु का दूध" पिलाकर पुरे भारत को बीमार करने का इरादा है , इसकी शुरुआत हो चुकी है भोले -भाले किसानो को बरगलाया जा रहा है ...कृपया इनसे सावधान रहे एवम केवल भारतीय देशी गो वंश के दूध को ही प्राथमिकता दें| http://www.jagran.com/…/business-coke-bets-on-premium-milk-…
महातम मिश्रा

महातम मिश्रा

एक जागरूक लेख लिखा है आप ने अनामिका जी हार्दिक आभार, आज जरुरत है अपने इर्द-गिर्द के क्रिया-कलापों को देखने-परखने की अन्यथा हम बीमार होते चले जायेंगे, स्वर्गीय सम्माननीय दीक्षित जी का त्याग और उनकी प्रेरणा से हमें सिख लेनी चाहिए और देश को स्वस्थ रखने में भागीदार बनना चाहिए, बहुत खूब महोदया......

14 मई 2015

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए