shabd-logo

माँ

26 नवम्बर 2016

51 बार देखा गया 51

आज भी कम खाता हूँ

तो रो देती है माँ

दुनिया बालों की बुरी और काली बलाओं से

काला टिका लगा कर बचाती है माँ १

खा नहीं पाता हूँ अब

फिर भी मेरे लिए बड़े चाव से

कांपते अपने हाथों से पूरी बनाती है माँ २

होता हूँ उदास तो

आज भी सिरहाने बैठी होती है माँ

निकल आया हूँ बहुत दूर

पर दूरी से भी आशीर्वाद देती है माँ ३

रहता हूँ खामोश सा मैं

फिर भी ना जाने कैसे? तेरी आँखे सब कुछ बता देती है माँ ४

तेरे पावन चरणो में सर रखकर

जन्नत हो आना चाहता हूँ

तुझे हर पल खुश रखना चाहता हूँ

पर तू मेरी खुशी मेँ ही

खुश क्यों?रहती है माँ ५ "देशबन्धु"

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए