shabd-logo

माँ

5 फरवरी 2022

9 बार देखा गया 9

मां एक ऐसा शब्द, जिसका मतलब बड़ा विशाल,

शिशु के जन्म के साथ लेती पुनर्जन्म मां।


बिन कहे सब कुछ समझ लेती ऐसी होती है मां, मुश्किलें आने पर चट्टान की तरह डटी रहती है मां।

 

बच्चे की ख्वाहिश पूरी कर के खुद जी उठती है मां, दर्द सह कर भी जो मुस्कुराए ऐसी ही होती है मां।


 छोटी से छोटी चीजों को मां हमें बतलाए, गलती करने पर मां बड़े प्यार से समझाएं ।


अपने लिए कभी कुछ नहीं माँगती, पर अपने बच्चे की सलामती की दिन-रात दुआएं मांगती है मां ।


मां का प्यार बड़ा अनमोल होता है, सारी दुनिया में कहीं इसका मोल नहीं होता है।


 निस्वार्थ प्रेम झलकता है मां की आंखों में, जो कहीं नहीं झलकता पूरे जहां में ।


मां से बड़ा कोई नाम नहीं होता है, मां से महान कोई इंसान नहीं होता है।


 मां भगवान का ही रूप है, जो ना समझे स्वयं भगवान उनसे दूर है।

🙏🙏


रोली अवस्थी

रोली की अन्य किताबें

किताब पढ़िए