मुफ्त में हमें कभी कुछ
नहीं मिलता | हम जितनी मेहनत करते है , उसी के अनुसार हमें फल मिलता है |इसलिए
बिना कुछ किए पाने की उम्मीद को छोड़कर खुद को कार्य के लिए तैयार करे | जितने वाले
अपनी मेहनत विस्वास के बल पर सफलता हासिल कर लेते है |
जो लोग हार जाते है पीछे रह
जाते है वे अपनी हार की वजह दुसरो को ठहरा देते है | हर समय बहाने बनाकर अपनी
कमियों को छुपाने की कोशिश करते है | काश ! मुझे भी मौका मिला
होता | यह काम मेरे करने लायक नहीं
है | मेरे पास वक्त नहीं है | मुझे किसी ने सहारा नहीं
दिया | मै ज्यादा लोगो को नहीं
जानता | मै कम पढ़ा – लिखा हूँ |
असफल लोगो के पास तो बहानो
की सूची मिल जायेगी | लेकिन यदि आप सफल होना चाहते है तो बहानो से खुद को बचाइए |
काम सिर्फ सोच –विचार कर नहीं पूरी तैयारी ,योजना और विस्वास के साथ करे ताकि हम
खुद को बहानेबाजी से दूर रख सके और अपना लक्ष्य पा सके |