दोस्तों हमारे साथ हमेशा अच्छा ही होता है फर्क सिर्फ इस बात का है कि कुछ लोग इस बात पर विश्वास करते है एंव हिम्मत नहीं हारते और यहीं दृढ़ निश्चय एंव विश्वास उनको सफलता तक ले जाता है| वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते एंव जल्द ही निराश हो जाते है और यही निराशा उनको सफल होने से रोकती है | शायद ही इस संसार में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो मुसीबतों, कठिनाइयों, पराजय, मेहनत एंव गलतियों के बिना सफल हुआ हो| इसलिए हो सकता है कि आपकी मुसीबतें, कठिनाईयां, पराजय एंव गलतियाँ इस बात का सूचक है की आप जल्द ही सफल होने वाले है |