shabd-logo

नारी

29 अप्रैल 2022

30 बार देखा गया 30
"नारी,
कमजोर नहीं ,अबला नहीं
मजबूत है ,सबला है ।

नारी,
ममता का सागर ही नहीं
चट्टानों सी मजबूती उसमें ।

नारी,
बुलंद हौसले रखती है अब
खेलती है खतरों से सब ।

नारी,
सम्मान की हकदार है वो
अपमान की अब दरकार नहीं ।

नारी, नारी है
जाने उसे अब
दुनिया सारी है ।"


              आरती श्रीवास्तव
               लखनऊ 

Arti Srivastava की अन्य किताबें

1

मां से रिश्ता

27 अप्रैल 2022
0
0
0

"पल पल की यादों मेंहर छोटी-बड़ी बातों मेंपापा की डांट मेंखड़ी रही बन ढाल तुमसीखा है तुमसे मैंनेधीरज ,धैर्य और साहसमेरी जिंदगी कातुम हो अहम हिस्साऐसा ही होता हैहर बेटी का मां से रिश्ता ।बन फरिश्ता तुमन

2

बंधन

28 अप्रैल 2022
0
0
0

"बंधन दिलों काटूटा है ऐसेटूटता हो कोईशीशा जैसेतेरी ही बातें वो भीगी रातहाय वो यादेंछूटी हैं ऐसेरूठी हो हमसेजिंदगी जैसेवो तेरा जानादिल को रुलानालगता है ऐसेकमी थी हमारेप्यार में जैसे ।"

3

नारी

29 अप्रैल 2022
1
0
0

"नारी,कमजोर नहीं ,अबला नहींमजबूत है ,सबला है ।नारी,ममता का सागर ही नहींचट्टानों सी मजबूती उसमें ।नारी,बुलंद हौसले रखती है अबखेलती है खतरों से सब ।नारी,सम्मान की हकदार है वोअपमान की अब दरकार नहीं ।नारी

4

वजूद

30 अप्रैल 2022
0
0
0

"दुनिया की हर शैका हैअपना एक वजूदधरती ना होती तोहम मां किसे कहते ?अंबर ना होता तोहम पिता किसे कहते ?शिष्य ना होते तो हम गुरु किसे कहते ?लेकिनपुरुषों के इस समाज मेंगुम है वजूद अभीभी नारी का

5

ये मन

1 मई 2022
0
0
0

"सुंदरता की पहचान है मनआंखों की जुबान है मनदिलों की दास्तान है मनये तेरा मनये मेरा मनसारे जहां से प्यारा है मनतन्हाई के आलम मेंतेरे साथ होने काएहसास कराता है मनतेरी मेरी जान है ये मनकर्जदार है ते

6

खत आखरी है ये नाम तुम्हारे

2 मई 2022
1
0
1

"खत आखरी है ये नाम तुम्हारेमन ये मन मेरा है नाम तुम्हारेमिले या ना मिले हमदिल है मेरा नाम तुम्हारेमिल सकेंगे अगर कभी तोहोगा वोपल भी नाम तुम्हारेमेरे जीवन के वो सारे बसंतथे नाम तुम्हारेअब ये पतझड़भी है

7

तेरे बिना

3 मई 2022
1
1
1

💐 जिंदगी कोजिंदगी की तरहजीने कीकोशिश तो बहुत कीपर जी ना सकेतेरे बिना ।💐😔 मौत कोमौत की तरहमरने कीकोशिश तो बहुत कीपर मर ना सकेतेरे बिना ।😔👏 खुशी कोखुशी की तरहपाने कीकोशिश तो बहुत कीपर पा न सकेतेरे

8

झिलमिल सपने

4 मई 2022
1
0
1

"रात मेंसो गए हमसोते-सोतेसपनों में खो गए हमरिमझिम सी बरसात मेंजिनमें से सपने आएसपने में हमने देखाबर्फ का सुंदर शहरचारों तरफ बर्फ कीचादरों से ढकी हुईवो वादियांउन वादियों मेंएक मंदिरउस मंदिर में माता रा

9

तेरी बाट जोहने में

5 मई 2022
2
0
1

"तेरी याद को दिल से लगाएबैठे हैं एक कोने मेंलगता है बीत जाएगीउम्र यूं ही रोने मेंये यादें भी तो मेरी रजा हैइस रोने में भी एक मजा है।कितना सुकून थातुझे देख कर सोने मेंऔर फिर जागकरतुझको देखने मेंक्या वो

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए