नमस्कार दोस्तों,
क्या आप जानते हैं कि 23 जनवरी 1897 को भारत की किस महान हस्ती का जन्म हुआ था ?
है पता यदि आपको तो ठीक !
यदि नही तो न समझें अपनी मेमोरी वीक !!
पता हो या न पता हो, हम बता देते हैं !
उनकी याद सभी को दिला देते हैं !!........
‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस’ है उनका नाम !
थे वो शक्स, बहुत महान !!.....................
महान लोगों पर जितना भी लिखा जाय कम होगा !
दोस्तों, हमपे आखिर कहां इतना दम होगा !!.....
फिर भी उनसे प्रेरणा लेकर कुछ कोशिश करते हैं !
और नेताजी के कुछ गुणों पर तुकबंदी करते हैं !!
उठ सकते है शायद अब आपके मन में कुछ सवाल !
जिन्हें पूछ-2 कर, कर सकते हैं आप हमें बेहाल !!
इसलिए वो सवाल भी हम पहले ही आपको बता देते हैं !
और फिर उनका उत्तर भी तुकबंदी में ही देते है !!
पूछ सकते हैं शायद आप कि गुणों के आगे कुछ ही क्यों लिखा ?
नेताजी के गुणों का क्या तुम्हे विशाल भण्डार भी नही दिखा ??
उत्तर यह है दोस्तों, कि यदि नेताजी के गुणों की सिर्फ गिनती ही की जाय !
तो दोस्तों, हमारी तो सारी जिन्दगी ही उनके गुणों को गिनने में ही बीत जाय !!
इसलिए फिलहाल उनके कुछ गुणों की ही चर्चा करते हैं |
और अपनी इस तुकबंदी में आगे बढ़ते हैं ||
कह सकते हो शायद अब आप की यूँ पहेली न बुझाओ !
और सीधे-2 उनके कुछ ही सही, पर उनके उन गुणों पर ही तुकबंदी बताओ !!
तो दोस्तों, अब हम सीधे-2 मुद्दे में आते हैं !
और उनके कुछ गुणों पर तुकबन्दी शुरू करते हैं !!
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” यह था उनका नारा !
उनके इस आन्दोलन को भी दिया जनता ने खूब सहारा !!.............
बनाई थी उन्होंने ‘आजाद हिन्द फौज ’ !
सका न कोई भी उन्हें खोज !!..............
वो भारत माँ के ऐसे महान बेटे थे !
उन्हें सम्मान से लोग ‘नेताजी’ कहते थे !!
थे क्रांतिकारी ऐसे वे ‘सुभाष’ !
जगाई थी जनता में उन्होंने आजादी की आस !!...............
व्यक्तित्व था उनका ऐसा !
पूर्णिमा के ‘चन्द्र’ जैसा !!
था उनपे इतना जोश और होश !
थे वो ‘आजाद हिन्द फौज’ के ‘बोस’ !!
जोड़े यदि शब्द - ‘नेताजी’, ‘सुभाष’ ‘चन्द्र’ और ‘बोस’ !
याद आता है नाम ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस’ !!.......
!! धन्यवाद !!