पालक बोला
----------------------------------
पालक बोला - मुझ को खाओ .
अपना रक्त खूब बढाओगे .
गाजर बोली- मुझ को खाओ .
आँख में सुन्दरता पाओगे .
आलू बोला - मुझ को खाओ .
आलू जैसे तुम बन जाओगे .
सब्जियां बोली- मुझ को खाओ .
अच्छा स्वास्थ्य भी पाओगे.
हैप्पी-स्मार्ट कहलाओगे.
---------------------------
ओमप्रकाश क्षत्रिय "प्रकाश"