shabd-logo

मन का पंछी

21 जनवरी 2019

277 बार देखा गया 277

- कफ़स में कैद।

मेरे आंगन में, कराहता रहा वो पंछी।

हाँ,करता भी क्या?

तोड़ डाले थे उसने पंख,

उड़ने की चाहत में।


सुन पाता हूँ साफ साफ,

उसके कलरव में उठते दर्द को।

अक्सर महसूस करता हूँ,

उसके चीत्कार को अपने भीतर।


एक पिंजरा और भी है,तुम्हारी यादों का।

उसी के मानिंद कैद है एक पंछी यहां भी।

तोड़ लिए हैं उड़ने की चाहत में पंख अपने।

तुम तक जो जो पहुंचे ये चीख,

तोड़ देना इन सलाखों को।

मैंने भी उड़ा दिया कैद पंछी को।

शशांक मिश्रा की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए