सभी का एक ही सपना होता है है की एक बड़ा सा घर हो, बड़ी सी गाड़ी हो, पैसो की कभी दिक्कत न हों। लेकिन ये सपना सभी का पूरा नहीं होता है। हर व्यक्ति जीवन में पैसे कमाने के लिए मेहनत करता है फिर भी पुरजोर मेहनत करने के बाद भी कुछ ही लोगो को सफलता मिलती है।
आज हम आपको वास्तु के कुछ उपाय बतायेगे, जिनको करने से न केवल सफलता मिलेगी, आपको धनवान बनने में भी मदद मिलेगी।
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान है तो हर गुरूवार को तुलसी के पौधे में कच्चे दूध को अर्पित करे, ऐसा करने से आपके व्यापार में बरकत आएगी। यह उपाय गुरु पुष्प नक्षत्र में किया जाये तो अधिक उत्तम रहेगा और फल भी शीघ्र मिलेगा।
गुरु ग्रह को खुश करने के लिए नियमित रोजाना भगवन शंकर को पीली कनेर के पुष्प चढ़ाना चाहिए और साथ गुरु मन्त्र ॐ ग्रां ग्री ग्रौं सः गुरुवे नमः का जाप करना चाहिए। गुरूवार के दिन पीले वस्त्र धारण कीजिये, हो सके तो पीला रुमाल साथ में रख सकते है। ऐसा करने से भगवान् विष्णु की कृपा रहेगी।
गुरूवार के दिन जातक को नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाना चाहिए। इसके बाद ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करना चाहिए और केसर का तिलक लगाना चाहिए।
अगर आप घर से किसी काम के लिए निकल रहे है तो गुरूवार के दिन पीली रंग की मिठाई खाकर निकले। ऐसा करने से आप जिस काम के लिए निकल रहे है उस काम में अवश्य सफलता मिलेगी।