shabd-logo

पति-पत्नी की खट्टी मीठी नोकझोंक

26 सितम्बर 2021

25 बार देखा गया 25

पत्नी….

जब से हुई है शादी ,तुम्हारे पास वक्त नहीं है बात करने का ।


पति…

बहुत काम रहता है हमें, नहीं रहती हमें फुर्सत जो तुमसे घंटो घंटो हम बतलाएं।


आजकल तो नई टेक्नोलॉजी आ गई है ।तुम भी क्यों ना किसी चैट रूम में अपनी बातें करो और मेरा सिर न खाओ।


पत्नी…

देख लो ..हमने औरों से दोस्ती कर ली तो फिर पछताओगे, फिर लगे रहेंगे हम चैटिंग में ,तुम फिर अपना सिर अपना खुजलाओगें ।


पति जी आए ऑफिस से..पत्नी को फुर्सत नहीं। चैटिंग पर चैटिंग होती रही, और पति जी परेशान होते रहे।


पति जी …

गुस्से में बोले.. कितनी चैटिंग करोगी ,कभी ध्यान हमारा भी दे लिया करो। आए हम थके हारे ऑफिस से ,एक गिलास पानी भी पूछ लिया करो।


पत्नी….

हमने तो पहले ही कहा था.. कि वक्त अपना हमको थोड़ा सा दे दो ।तुमने ही कहा बना लो चैट रूम फिर काहे को अब हमको देते हो ताने।


अब जो ताने बाने बुने है हमने ,उनको पूरा करने दो। बीच-बीच में ऐसे ना टोको ,हमको चैटिंग पूरी करने दो।


सिर पकड़ कर बैठे पति जी...और पछताते हुए बोले ...पत्नियों को न चैट रूम का रास्ता दिखाओ ।बैठ बतलो दो पल इनसे,किसी और की चैटिंग में न फसाकर इन्हें बहलाओ।




Neelam Gupta की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए