shabd-logo

पत्नी को खुश रखने के 101 नियम

6 अप्रैल 2017

422 बार देखा गया 422

आप पत्नीपीड़ित है या भविष्य में हो सकते है इसलिए कुछ नियम बता रहा हु जिनका आप पालन करते है तो अपनी पत्नी को खुश रखेंगे और आपको पत्नी पीड़ा नही होगी, तो तैयार हो जाईये उन नियमो को जानने, मानने, समझने और पालन करने के लिए-

जो इस प्रकार है



1

हमेशा अपनी पत्नी को प्यार करे इसके लिए उसे दिन में कई बार 'आई लव यू कहे'

(सचमुच करे या न करे )


2

'तुम बहुत सुंदर हो' ऐसा हर दिन कहे

(चाहे वो कितनी ही बदसूरत क्यों न हो)


3

हमेशा उसके आगे पीछे लगे रहे

( अपने आप को जोरू का गुलाम मत मानना )


4

'तुम खाना अच्छी बनाती हो ' ऐसा ही कहे

( चाहे कूड़ा ही बनाये )


5

पत्नी से मीठी मीठी बाते करे

( कडुवाहट मन में रखे)


6

उसे हमेशा खुश रखने की कोशिश करे

( खुद चाहे कितना भी दुखी हो )


7

कहीं भी जाये उसे बता कर जाये

( आज्ञा लेना जरुरी है)


8

हर हप्ते घुमाने ले जाये , 6 महीने में एक बार तीर्थ यात्रा पर ले जाये

( आपका मन हो या न हो )


9

उसके साथ फोटो खिंचवाए और फ्रेम बनाकर दीवार पर टाँगे

( दूसरी शादी के बाद हटा दे )


10

बात बात पर झगड़ा न करे न ही तलाक की बात करे

( मन में रखे )


11

अपने आपको उससे अधिक बुद्धिमान समझने की भूल कदापि न करे

( पत्नी कभी बेवकूफ नहीं होती -एक कहावत )


12

कभी कभी पत्नी के साथ प्रेमिका जैसा व्यव्हार करे

( प्रेमिका हो तब भी )


13

घर में सुख-सुविधा की सभी सामान खरीद कर रखे जैसे टीवी, फ्रीज, कूलर ,वाशिंग मशीन आदि

( चाहे कर्ज लेना पड़े )


14

उसके लिए अलग से एक कोपभवन मकान के कोने में बनवाये

( नाराज होने पर एकांतवास कर सके )


15

कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले उसकी सलाह जरूर ले

( पत्नी सर्वेसर्वा )


16

उसे अपना प्यार बराबर प्रदर्शित करते रहे

( झूठा ही सही )


17

कहीं भी कभी भी पत्नी की बुराई अपने मुहं से न करे

( ऐसी जगह करे जहाँ उसका संपर्क न हो)


18

उससे हमेशा प्रेमभरी बाते करे

( न रहने पर बुराई कर सकते है )


19

कभी कभी उसकी आँखों में एकटक देखते रहे

( उसे विश्वास दिलाने के लिए की तुम अभी भी उससे बहुत प्यार करते हो)


20

एक मुस्कान चेहरे पर हमेशा रहनी चाहिए

( झूठा ही सही)


21

कभी कभी हँस हँस कर उससे बाते करे

( दिल कितना भी रोता हो )


22

हमेशा उसके कपड़ो की तारीफ करे

( वह कैसी भी दिखती हो )


23

उसे पार्लर जाने से न रोके

( पार्लर वाली घर आएगी तो ज्यादा बिल बनाएगी )


24

भूलकर भी उसके सामने दूसरे की पत्नी की तारीफ न करे

( दंगा भड़क सकता है )


25

शादी-पार्टी में दुसरो की पत्नी को न देखे न ही तारीफ करे

( उसे विश्वास हो की तुम सिर्फ उसे चाहते हो)


26

कभी भी उससे ऊँची आवाज में बात न करे

(उसकी आवाज कितनी भी ऊँची हो)


27

मोटी हो या पतली ,लंबी हो या छोटी जैसी भी हो उसका सम्मान करे

( वर्ना अपमान सहने के लिए तैयार रहे )


28

पत्नी की हाँ में हाँ मिलाये जो भी कहे सब ठीक

( इसी में आपकी भलाई है )


29

उसमे कोई भी कमी हो ताना न मारे

( नहीं तो बेलन खायेगे )


30

रात को वह घर देर से आये तो कारण पूछने की हिम्मत न करे

( लेने के देने पड़ सकते है )


31

अगर पत्नी बीमार पड़ जाये तो उसकी तन-मन-धन से सेवा करे

( काम धंदा कुछ दिन बंद रखे )


32

बीमारी का भी बहाना बनाये तो भी उसकी बात मान ले

(मान लेने में ही भलाई है )


33

उसे कभी भी नाटकबाज, ड्रामेबाज, बहानेबाज न कहे

(नही तो सचमुच बीमार पड़ जाएगी )


34

अगर वो आप पर गुस्सा कर रही हो तो चुप रहे और सारा दिन मौन व्रत रखे

( उसके मन की भड़ास निकल जाने दे )


35

अगर पत्नी मरणासन्न हालत में भी पहुंच जाये तो तन-मन-धन से उसकी सेवा करे

( दूसरी शादी का ख्वाब न देखे )


36

कुतिया , चुड़ैल, डायन जैसे शब्दो का प्रयोग तो कदापि न करे

(आपकी शामत आ सकती है )


37

घर में ज्वलनशील पदार्थ जैसे -पेट्रोल, मिट्टीतेल आदि न रखे

( आत्मदाह नहीं करेगी आपका दाह संस्कार कर देगी )


38

पत्नी अगर रो-रो कर आंसू बहा रही हो तो उसे न रोके और न ही कोई काम करने को कहे

( मन हल्का हो जाने दो नहीं तो फिर लड़ेगी )


39

उसके मायके वालो की कभी बुराई न करे

( चाहे कितने भी कमीने हो)


40

अगर साला घर आये तो उसका ससम्मान स्वागत करे

( मन ही मन गाली दे सकते है)


42

साली पर कभी भी बुरी नजर न डाले

( उसके सामने तो नहीं )


43

अपने सास-ससुर की सेवा करे

( वो आपके माँ-बाप की सेवा करे या न करे )


44

अपने माता-पिता को समझाए की उससे बहु नहीं बेटी की तरह पेश आये

(वो आपके माँ-बाप की इज्जत करे या न करे)


45

अपनी बहनो को कभी भी 2-4 दिन से ज्यादा टिकने न दे

( ज्यादा दिन रहेगी तो दंगा भड़क सकता है)


46

घर की सभी चाबियां उसे सौप दे

( डुप्लीकेट माँ-बहन को देदे )


47

अपनी सारी संपत्ति ,जमीन जायदाद , रुपया पैसा उसके नाम कर दे

( नामिनी खुद को बनाये )


48

वह कहाँ जाती है किस किस से मिलती है जानने का प्रयास न करे

( जेम्सबांड न बने तो ही सही )


49

शादी के बाद दुबारा कभी दहेज़ के विषय में बात न करे

( दहेज़ का सामान तोड़ सकती है, घाटा आपका होगा )


50

अपनी पत्नी को माँ-बहन से ज्यादा बढ़ कर प्यार करे

( जब तक चार बच्चो की माँ न बन जाये )


51

पत्नी के परिवार -रिश्तेदारों से किसी प्रकार की दुश्मनी न रखे

( अपनों से दुश्मनी भले कर ले )


52

पत्नी काम पढ़ी-लिखी हो या ज्यादा अपने आपको अनपढ़ ही मानो

( आफिसगिरि घर में नहीं चलेगी )


53

पडोसी की पत्नी से झगड़ा होने पर उसका बढ़ -चढ़ कर साथ दे

( बुजदिल न बने )


54

अपने काम से मतलब रखे उसके काम में टांग न अड़ाए

( नहीं तो भड़ास बढ़ती जाएगी )


55

अपनी पत्नी से अधिक सुन्दर दूसरे की पत्नी को आस-पास न फटकने दे

( हीनभावना आ सकती है )


56

'तुम्हारा पेट निकल आया है ' कहकर उसकी खूबसूरती का मजाक न उड़ाए

( आपको मार-मार कर पतला कर देगी )


57

'साली आधी घर वाली' वाला ख्याली पुलाव न पकाये

( ससुराल चुपके से जाये)


58

उससे अपनी पिछली जिंदगी के प्रेमप्रसंग न शेयर करे

( यह आपकी कमजोरी बन सकती है )


59

उससे उसकी शादी के पहले के लव-अफेयर न पूछे

( वैसे भी वो आपको बताएगी नहीं)


60

अपने दोस्तों को घर बुलाये तो खुद बहार चले जाये

( जिससे वो निःसंकोच बात कर सके)


61

दोस्तों को शराब-पार्टी वगैरह उसके घर पर न होने पर दे

( उसे कभी पता ही नहीं चलेगा )


62

उसके उठने से पहले उसे एक बेड टी जरूर दे

( ऐसी आशा न रखो को वह तुम्हे देगी)


63

काम से लौटने के बाद उसके हाथ- पैर दबाये

(कलियुग है)


64

अक्सर किचेन में खाना खुद बना लिया करे

( बर्तन जरूर धो दे)


65

उसके बाहर जाने पर साफ़-सफाई खुद कर ले

( उसके लौटने तक फालतू बैठे न रहे)


66

उससे पैसो का हिसाब न मांगे

(घोटाला करेगी जरूर)


67

पत्नी से लिया उधार जरूर चुकता करे और जल्दी से जल्दी

( नहीं तो वह रोज लड़ती रहेगी )


68

चोरी-छुपे उसकी अलमारी-पर्स न चेक करे

(आप का पैसा पकड़ जाने पर शर्मिंदा हो सकती है)


69

उसका मनपसंद टीवी सीरियल देखने पर न टोके

( दूसरी टीवी खरीद ले)


70

शराब पीकर घर आये तो चुपके से सो जाये

( ताकि उसे पता न चले)


71

सुबह उठकर धार्मिक किताबे पढ़े या भक्ति संगीत बजाये

( जिससे सुबह सुबह वो लड़ाई झगड़ा न करे )


72

सुबह सुबह टीवी खोलने से अच्छा है गायत्री मंत्र का जाप करे

( रात में भले फूहड़ गाने सुने )


73

रात गयी बात गयी सुबह सुबह लड़ाई न करे

( उसका भी अपना मन है )


74

उसके घर पर न रहने पर ही दिल खोल कर ख़ुशी मनाये

( अब कमीने दोस्तों को घर बुलाये)


75

जब मायके चली जाये और लौट कर आये तो अफ़सोस जताए 'तुम्हारे बिन घर सुना लग रहा था'

( दिखावा तो करना ही पड़ेगा )


76

मायके चली जाये तो उसे बराबर फ़ोन लगाए और हाल चाल पूछते रहे

( वर्ना उसे शक हो सकता है)


77

इस दौरान सभी अनैतिक कार्यक्रम निपटाए

( फिर मौका मिले या न मिले )


78

उसके सामने किसी ज्योतिष को हाथ न दिखाए

( दूसरी शादी या तलाक की भविष्यवाणी हो सकती है )


79

जब पत्नी गर्भवती हो जाये तो घर का सारा काम खुद करे

( साली को घर न बुलाये)


80

बिना पत्नी की जानकारी के कही रात न गुजरे

(दुःचरित्र होने का कलंक लग सकता है )


81

नौकरानी से उचित दूरी बनाये रखे

( केवल उसके सामने )


82

पत्नी मोह्हले की औरते के बीच प्रपंच कर रही हो तो रोके नहीं

( नहीं तो सारा भड़ास तुम पर निकलेगी )


83

उसकी हर बात बिना किसी तर्क कुतर्क के मान ले

( जल्दी शांत हो जाएगी )


84

उसके साथ राह चलते आती-जाती लड़कियों को न देखे

( काला चश्मा लगाकर देखे )


85

करवाचौथ, कजरीतीज जैसे व्रत-त्यौहार पर आप भी भूखे पेट सोये

(मादक पदार्थ ले सकते है )


86

नए साल पर केवल उसके साथ घूमे टहले किसी और के साथ नहीं

( दोस्तों के साथ नया साल दूसरे दिन मनाये )


87

जवान अविवाहित लड़कियों को कमरा किराये पर न दे

( आपका अच्छा चरित्र बना रहेगा )


88

अगर आप किरायेदार है तो वहां की सभी स्त्रियों से दूर रहे

( सावधानी हटी दुर्घटना घटी )


89

लड़कियों को कोई भी सामान पत्नी के सामने मुफ्त में न दे और न ही भेट स्वीकार करे

( पत्नी के शक से बचो )


90

शादी पार्टी में जाये तो अपना मुँह उसकी ओर करके बैठे

( कहीं पे निगाहे कहीं पे निशाना )


91

उसका जन्मदिन मनाये और उसके सभी जान-पहचान वालो को बुलाये

( अपने पिय्यकड़ दोस्तों को नहीं )


92

शादी की सालगिरह पर कोई महंगा गिफ्ट भेट दे

( पाने की न सोचे )


93

अपना सारा काम खुद करे जैसे -कपडे धुलना आदि

( बीबी को नौकरानी न समझे )


94

गांधीजी के बताये हुए रास्ते पर चले पत्नी से हिंसा न करे

( घरेलु हिंसा,दहेज़ प्रथा जैसे मामलो में फंसा सकती है )


95

ससुराल जाये तो ढेर सारा मिठाई -गिफ्ट वगैरह ले जाये

( ससुरालवाले खुश तो पत्नी खुश )


96

घर पर खाना हमेशा उसी की पसंद का बनने दे

( अपनी पसंद का होटल से खाकर आये )


97

अगर आप दूसरी पत्नी लाये है तो उसके भूतपूर्व पति के बारे में तहकीकात न करे

( अब क्या फायदा ,पहले करते )


98

डिशवाले से कहकर उन चैनलो को हटवा दे जिनमे घर के झगडे वाले सीरियल दिखाए जाते है

( डिश ही कटवा दो सबसे अच्छा )


99

व्हाट्सअप और फेसबुक पर पत्नी को मित्र न बनाये

( आपके चरित्र का खुलासा हो सकता है )


100

शादी हो जाने के बाद महामत्युंजय का जाप जरूर करवा ले

( अपनी नहीं अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए )


101

हाँ , और आखिरी नियम यह पोस्ट किसी पत्नीपीडित दुखी पति को मत भेजिए

( पहले नियमो का पालन खुद करे फिर दुसरो को बताये )



बिचित्र किन्तु सत्य : लेखक अभी तक अविवाहित है और ये उनका खुद का आत्मानुभव नहीं है ( दुखी व पत्नीपीडित पतियों के साक्षातात्कार पर आधारित )





अमृतराज कौशल की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

कौशल जी -- आपने 101 नियम इकठ्ठे करने में बड़ी मेहनत करी होगी ? नमन है आपको ! लेकिन एक लाख टके का सवाल है की आप खुद भी ये नियम फॉलो करते हैं या नहीं ? -- पर आपने बड़ी रोचक नियम सामग्री जुटाई | आशा है सुधिजन आपके नियमो को याद कर भरपूर लाभ लेंगे | बहुत शुभकामना आपको |

8 अप्रैल 2017

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए