shabd-logo

प्रतिभा दिखाई डिग्री नहीं

9 दिसम्बर 2017

108 बार देखा गया 108
featured imageमेधावी होने का मतलब क्या है? कैसे पता चले कि किसी का दिमाग तेज है? इसका सबसे आमफहम तरीका मार्कशीट वाला है। आपने कहां से पढ़ाई की है, किस विषय में कितने नंबर लाए हैं, यह बताकर आप किसी नौकरी में इंटरव्यू तक पहुंचने के हकदार हो सकते हैं। मेधा नापने का यह तरीका शायद रूटीन किस्म की चीजों के लिए ठीक हो। परन्तु असली मेधावी व्यक्ति की पहचान यह है कि जहां रास्ता बंद लगे, वहां रास्ता निकाल ले। तेजी से मुश्किलें सुलझाए और कोई नई मुश्किल न खड़ी करे। जहां सब परेशान हों पर समस्या पकड़ में न आ रही हो, वहां जो मामले को स्पष्ट कर सकने वाला एक सटीक सवाल पूछ सके, वही असल में एक मेधावी व्यक्ति है।हर किसी के मन में अपनी जिंदगी का एक खाका होता है, जिसे छोड़ना उसके लिए जिंदगी छोड़ने जैसा ही होता है। लेकिन ज्यादा तेज दिमाग वालों के लिए यह काम पता नहीं क्यों और भी ज्यादा मुश्किल होता है। मेधा अगर बंद रास्ते खोलने की काबिलियत है तो इसकी पहचान इस बात से भी होनी चाहिए कि आप खुद को किसी बंद गली में फंसने से रोक पाए या नहीं, या फंस ही गए तो उससे बाहर निकल पाए या नहीं। वर्तमान समय में डिग्री लेना तो आसान हो गया है!लोग अपनी प्रतिभा को छोड़ डिग्री जुटाने में लगे हैं! अपने प्रतिभा को अव्वल बनाइये, आप खुद कई डिग्रीधारक के मालिक बन जायेंगें! सुशील वर्मा,गोरखपुर विश्वविद्यालय

सुशील कुमार वर्मा की अन्य किताबें

1

24 नवम्बर 2017
0
1
0

ठण्डी के बिगुल ठण्डी का बिगुल शंख बजे ज्यों ही ठण्डी के, मौसम ने यूं पलट खाया, शीतल हो उठा कण-कण धरती का, कोहरे ने बिगुल बजाया!!हीटर बने हैं भाग्य विधाता,चाय और कॉफी की चुस्की बना जीवनदाता,सुबह उठ के नहाने वक्त, बेचैनी से जी घबराता!! घर से बाहर निकलते ही, शरीर थरथराने लगता, लगता सूरज

2

धन का बदलता स्वरूप

24 नवम्बर 2017
0
3
0

बदल गया है दुनियाँ अब,यहाँ पैसे वालों का बोलबाला है, पहले रुतबा ज्ञानी का था, अब रुतबा बेईमानी का है!! सुशील कुमार वर्मा महराजगंज (यूपी)

3

बचपन का दिन

25 नवम्बर 2017
0
1
0

वो बचपन ही था स्कूल में, जब हम बेफिक्र रहा करते थे, बस एक बात की चिंता थी, गृहकार्य (homework) से हम डरा करते थें!! Sushil Kumar Verma Maharajganj ,gkp

4

प्रतिभा दिखाई डिग्री नहीं

9 दिसम्बर 2017
0
1
0

मेधावी होने का मतलब क्या है? कैसे पता चले कि किसी का दिमाग तेज है? इसका सबसे आमफहम तरीका मार्कशीट वाला है। आपने कहां से पढ़ाई की है, किस विषय में कितने नंबर लाए हैं, यह बताकर आप किसी नौकरी में इंटरव्यू तक पहुंचने के हकदार हो सकते हैं। मेधा नापने का यह तरीका शायद रूटीन किस्म की चीजों के लिए ठीक हो। प

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए