shabd-logo

" राजा का धर्म "

21 जुलाई 2022

256 बार देखा गया 256
वो कहते हैं कि चूड़ी की खनखन सुन ले,
रुनझुन सुनले पायल की,
आंखों का आंचल सुन ले,
खुशबू सुन ले सैंधल की,
सुन ले जो प्रेयसी की खातिर ताजमहल बनवाते हैं,
राज धर्म को छोड़ कभी जो जुल्फों में खो जाते हैं,
वासना नृतन करती महलो की प्राचीर सुनो,
ओ वैशाली की नगर वधू ओ दिवाने जहांगीर सुनो,
वर्धमान कब नस्तक है इन सारे किरदारों पर,
इतिहास सलामी देता बिस्मिल राजगुरू खुदारो पर,
जिसने दुश्मन से आँख मिला समसिरे तानी होती है,
सच्चे अर्थों में उसी की धन्य जवानी होती है ||

Govind Gurjar Viratnagar की अन्य किताबें

किताब पढ़िए