रक्षाबंधन का दिन
भाई-बहिन के प्यार का
दिन आया
रक्षाबंधन के त्योहार का
दिन आया
भाई की कलाई पे
बहिन बांधे रखी जिस दिन
वो दिन आया
सावन में घड़ी में सजे जब
भाई बहिन के प्रेम की झांकी
वो दिन आया
राखी, रूमाल के व्यापार का
दिन आया
रक्षाबंधन के त्योहार का
दिन आया
बहिन का रक्षा का प्रण ले
जब भाई
वो दिन आया
जब बहिन भाई को
भाई बहिन को खिलाये मिठाई
वो दिन आया
घर पर बनें गुजिया, नमकीन
लड्डू और मिठाई
वो दिन आया
भाई बहिन को दे उपहार
उपहार का दिन आया
रक्षाबंधन के त्योहार का
दिन आया
- नवीन कुमार जैन