shabd-logo

रक्त लाल है।।

29 सितम्बर 2021

12 बार देखा गया 12
article-imageरक्त लाल है,,,
होली का रंग लाल है,,,

कैसे कहूं उनसे,,,,,,
अरे कैसे कहूं उनसे,,,,,,,,

उनके होठों का रंग भी तो लाल है,,,,,

सुंदर नैन नक्श है,,माथे की बिंदिया भी लाल है,,,,

खूबसूरत तन बदन में साड़ी का रंग भी लाल है,,,,,

झुमको मैं गुलाल है,,, मांग में सिंदूर भी लाल है,,,

आंखों में है शरारत मन में बड़े विचित्र ख्याल है,,,

कैसे कहूं गोरी तेरे बिना ये जिंदगी बेरंग बेहाल है।



किताब पढ़िए