shabd-logo

संस्कार

6 अप्रैल 2022

21 बार देखा गया 21
संस्कार कही से खरीदे नही जाते वो तो अपने घर से मिलते है अपने बडे बुजुर्गो सिखाते है पहले के समय मे संयुक्त परिवार हुआ करते थे तो सबलोग मिलकर रहा करते थे मां बाप दादा दादी भाई भतीजे सब मिलकर रहते थे तो उस समय मे संस्कारो मे कोई कमी नही होती थी बच्चो को भरपूर संस्कार मिलते थे लेकिन आधुनिक समय मे बच्चो के संस्कारो का लोप होता जा रहा है क्योकि आज के समय मे मां बाप को फुर्शत ही नही है कि वे बच्चो को संस्कार सिखाये आजकल तो संयुक्त परिवारो का भी लोप हो रहा मां बाप के बूढे होने पर पुत्र उन्हे अनाथ आश्रम मे फेक आते है अब कौन सिखाये बच्चो को संस्कार हा आजकल एक चीज है जहा बच्चे बोलने लायक हुये तो उन्हे स्मार्टफोन दे दिया जाता है बस उसी को चलाते है और अपना भविष्य बर्बाद कर लेते है इसमे उनका कोई दोष नही है दोष मां बाप का है मां बाप को चाहिए कि कुछ वक्त अपने बच्चो को भी दे और उन्हे अच्छी चीजे अच्छे संस्कार सिखाये तभी बच्चे आगे जाकर उन्नति करेंगे

Girdhari की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए