shabd-logo

शरीर पर तेल कब लगाएं नहाने से पहले या बाद में

10 मई 2020

439 बार देखा गया 439
featured image

चरक संहिता के अनुसार तेल मालिश से हमारा शरीर ठीक वैसे ही मजबूत होता है, जैसे लाठी को सरसो का तेल पिलाने से वो मजबूत होती है। जो लोग हर दिन अपने शरीर की तेल मालिश करते हैं वे खुद को कई बीमारियों से बचा सकते हैं।

अब सवाल यह है कि, शरीर पर तेल मालिश करना ज्यादे फायदेमंद कब होता है? नहाने से पहले या फिर नहाने के बाद?

यह आपकी त्वचा की प्रकृतिके नेचर पर निर्भर करता है कि आप नहाने से पहले तेल लगायेंगे या बाद में। क्योंकि हम सभी की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है। कुछ लोगों की त्वचा शुष्क होती है तो कुछ लोगों की तैलीय और कुछ लोगों की त्वचा सामान्य

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो फिर नहाने के बाद तेल लगाएं।

अगर आपकी त्वचा सामान्य है, तो फिर साबुन से स्नान करने के बाद शरीर पर तेल लगाएं।

और यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो फिर स्नान करने से 15 मिनट पहले अपने शरीर पर तेल मालिश करें। उसके बाद साबुन का इस्तेमाल कर स्नान करें।

अगर आप नहाने से थोड़ा पहले तेल से शरीर की मालिश करते हैं, तब मालिश और नहाने के बीच थोड़ा अंतराल जरुर होना चाहिए।

यदि आप तेल मालिश का समुचित फायदा लेना चाहते हैं तब आपको तेल मालिश के बाद सन बाथ अवश्य करना चाहिए । फिर दस-पंद्रह मिनट केउसके बाद ही स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा सुबह की धुप में विटामिन डी का निर्माण करेगी, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

रमेश रंजन की अन्य किताबें

1

शरीर पर तेल कब लगाएं नहाने से पहले या बाद में

10 मई 2020
0
1
0

चरक संहिता के अनुसार तेल मालिश से हमारा शरीरठीक वैसे ही मजबूत होता है,जैसे लाठी को सरसो का तेलपिलाने से वो मजबूत होती है। जो लोग हर दिन अपने शरीर की तेल मालिश करते हैं वे खुद को कईबीमारियों से बचा सकते हैं। अब सवाल यह है कि, शरीर पर त

2

100 रूपये में 100 पक्षी खरीदने हैं लेकिन शर्त यह है कि...

9 जून 2020
1
0
0

पक्षियों की एक बड़ी दुकान के बाहर लगे बोर्ड पे लिखा था- “100 रूपये में 100 देसी पक्षी खरीदने का सुनहरा अवसर।”लेकिन जब रोहन ने ऐसा सुनहरा अवसर देखा तब उसने पक्षियों को खरीदने का फैसला किया। जब उसने दुक

3

शीघ्रपतन का इलाज : एक मिनट की एक्सरसाइज से

3 अगस्त 2020
0
0
0

शीघ्रपतन का इलाज और सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए यह दुनियां की सबसे बेस्ट और अद्भुत एक्सरसाइज है। विदेशों में तो किगल एक्सरसाइज की ट्रेनिंग देने के बहुत सारे सेंटर खुल गये हैं, जो मोटी रकम लेने के बाद ही अपनी ट्रेनिंग की सुविधाएं प्रदान करते हैं।किगल मस्सल को पेल्विक

4

लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा / जोक्स

17 नवम्बर 2020
0
0
0

ऑफिस में मेरे दोस्त ने सलाह दी कि बीवी से बहस में कभी नहीं जीता जा सकता है। इसलिए, बीवी की किसी भी बहस वाली बात पे हल्का सा मुस्कुरा दिया करो ! घर में कभी अशांति नहीं रहेगी

---

किताब पढ़िए