पक्षियों की एक बड़ी दुकान के बाहर लगे बोर्ड पे लिखा था- “100 रूपये में 100 देसी पक्षी खरीदने का सुनहरा अवसर।”
लेकिन जब रोहन ने ऐसा सुनहरा अवसर देखा तब उसने पक्षियों को खरीदने का फैसला किया। जब उसने दुकानदार से बात की तब दुकानदार ने उसे बताया कि,
1 रूपये में 40 गौरैया,
3 रूपये का 1 तोता
और 5 रूपये का 1 बाज है।
लेकिन दुकान से ऑफर के तहत ये सभी पक्षी खरीदने के लिए एक शर्त थी- “100 रूपये में 100 पक्षी खरीदने पड़ेंगे । और इसके लिए सिर्फ 5 मिनट का समय दिया गया था।
रोहन की गणित थोड़ी कमजोर थी। क्या आप 100 रुपयों में 100 पक्षी खरीदने में रोहन की मदद कर सकते हैं?
इस हिंदी पहेली को हल करते हुए आपको यह बताना है कि रोहन 100 रुपयों में कितनी गौरैया, कितने तोते और कितने बाज खरीदेगा, ताकी उसे 100 रुपयों में पुरे 100 पक्षी मिल जाएँ? देखते हैं कि इस फनी पहेली को आप कितनी जल्दी सॉल्व कर पाते हैं?