shabd-logo

स्टॉक मार्केट में निवेश कितना आसान और कुछ जरुरी बातें

3 मई 2019

101 बार देखा गया 101
featured image

स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार सरल शब्दों में कहा जाये तो वो स्थान जहाँ सिक्योरिटीज या कंपनी की हिस्सेदारी का व्यापर किया जाता है | भारत में दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जिसमे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सबसे पुराना है | शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने की आवश्यकता होती है जो की किसी शेयर ब्रोकर ( जो की उपरोक्त एक्सचेंज से सम्बंधित हो ) के माधयम से आप खुलवा सकते है | ध्यान रखिये खाता खुलवाने का कोई चार्ज नहीं लगता हाँ आपको एक्सचेंज की फीस और कुछ पैसा ट्रेडिंग खाते में रखना पड़ेगा ताकि आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकें | शेयर ब्रोकर आपके हर ट्रेड पर ब्रोकरेज काटता है , जिससे की उसकी आय होती है | तो खाता खुलवाने से पहले जान ले की वो ब्रोकरेज कितनी लेगा , आज कल डिस्काउंट ब्रोकर्स भी है जो एक फिक्स अमाउंट आपके ट्रेड पर लेते है |

खाता खुलने के बाद आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है , आप खुद भी ट्रेड कर सकते या अपने ब्रोकर को बोल सकते है की कौनसा स्टॉक आज ख़रीदन है या बेचना है | जो स्टॉक या शेयर आप मार्केट से खरीदेंगे या बेचेंगे उसकी जानकारी आपके डीमैट अकाउंट में आ जाएगी और उसका पैसा ट्रेडिंग अकाउंट में आएगा या जायेगा | अगर आप खुद से ट्रेड करना चाहते है तो ब्रोकर आपको एक ID और पासवर्ड देगा और एक एप्लीकेशन की लिंक देगा जिसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है या कंप्यूटर में भी ओपन करके देख सकते है | इस लिंक पर जा कर ID और पासवर्ड सबमिट करेंगे तो आपको अपने डीमैट अकाउंट की जानकारी मिलेगी और वहां से नया सौदा भी डाल सकते है |

ध्यान रखिये शेयर बाजार में निवेश पूरी तरह से आपके हाथों में है , आप यहाँ पैसा निवेश कर रहे है न की सट्टा लगा रहे है | लम्बे समय के लिए निवेश करें और बाजार की कोई भी न्यूज़ अपडेट और सम्बंधित स्टॉक की जानकारी लेते रहे | हर कंपनी अपनी क्वार्टरली रिपोर्ट, बैलेंस शीट और रिलेटेड इनफार्मेशन स्टॉक एक्सचेंज से शेयर करती है उन्हें धयान से देखें , इकनोमिक टाइम्स , मोनीकंट्रोल और CNBC आवाज़ न्यूज़ वेबसाइट पर जा कर भी आप एक्सपर्ट के व्यूज ले सकते है | बिना सोचे समझे और एक्सपर्ट की राय के निवेश न करें |

शेयर बाजार में निवेश धैर्य रख कर करें , अगर आपको लगता है की गलत स्टॉक में निवेश हो गया है तो समय रहते उससे निकल जाएँ ताकि आप बड़े नुकसान से बच सकें | हमेशा स्टॉप लॉस के साथ ट्रेडिंग करें | किसी के बहकावे में न आएं , जो आपको ये बोल रहा है की एक दिन में बहुत बड़ा लाभ करवा देगा वो आपको झांसा दे रहा है |

article-image

सोच समझ कर किया गया निवेश ही आपको लाभ देगा ,अपना सारा पैसा या सेविंग्स को कभी भी मार्केट न लगाएं , एक ही स्टॉक या सेक्टर में कभी निवेश न करें अलग -अलग तरह की कंपनी और सेक्टर के स्टॉक खरीदें ताकि आपको फायदा मिलता रहे |

कुछ पैसा SIP और बैंकिंग प्रोडक्ट्स जैसे FD ,रेकरिंग , BONDS में भी निवेश करें ताकि किसी बड़े नुकसान के समय उसे उपयोग किया जा सके | लाइफ इंस्युरेन्स के सेविंग प्लान्स में भी इन्वेस्ट किया जा सकता है , इन पॉलिसीस पर आप एक समय के बाद लोने ले सकते है ताकि आप नुकसान से उबार सकें | ELITE RESEARCH & INVESTMENT ADVISORY



2
रचनाएँ
myanubhuti
0.0
मेरी अनुभूति में में अपने विचार जो की अपने जीवन में महसूस किये है , आज तक के जीवन में जो अपना अनुभव है उसको सहेजना चाहता हूँ |
1

राम नवमी. रामावतार का लक्ष्य

12 अप्रैल 2019
0
1
0

राम सिर्फ नाम नहीं मंत्र है , चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि तो भगवन विष्णु ने इस वसुंधरा पर रामावतार लिया था | राम का जन्म अयोध्या में हुआ था अयोध्या का अर्थ है जहाँ कोई युद्ध नहीं हो सकता युद्ध अर्थात विवाद, संघर्ष , जो की काम, क्रोध , मोह, मद , ईर्ष्या और द्वेष के क

2

स्टॉक मार्केट में निवेश कितना आसान और कुछ जरुरी बातें

3 मई 2019
0
0
0

स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार सरल शब्दों में कहा जाये तो वो स्थान जहाँ सिक्योरिटीज या कंपनी की हिस्सेदारी का व्यापर किया जाता है | भारत में दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जिसमे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सबसे पुराना है |

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए