shabd-logo

तेरा साथ मुझे जीने की चाहत देता है

21 मई 2016

221 बार देखा गया 221
featured image
  • तेरा साथ मुझे जीने की चाहत देता है, मुझे मौत से भी अब डर नहीं लगता है।
  • आना निश्चित है मौत का, तेरा साथ हो तो "पंकज" मौत से भी लड़ सकता है।।
  • वक्त बेवक्त नहीं हर पल हर साँसों की धड़कन में मुझे तेरा साथ दिखाई देता है।
  • जब घनघोर अंधेरा होता है आचानक तो हर इन्सान को यहाँ बहुत डर लगता है।।
  • चाहत के सहारे ही हिम्मत मिलती है इस जग में फिर से जीने की इच्छा जगती है।
  • चाहत है साथ मगर कभी घनघोर अंधेरे में खुद के खो जाने का डर भी लगता है।।
  • जानता हूँ मैं जब तक है साथ तेरा जिन्दगी में जीने की तम्मना लिए साँस चलता है।
  • बिन तेरे क्या रखा इस निष्ठुर मतलबी जगत में, हम इसे भी अलविदाकह सकता है। 


किताब पढ़िए

लेख पढ़िए