shabd-logo

युद्ध

1 मार्च 2022

22 बार देखा गया 22
#fauji_munday_ki_kalam_se,,,,,
   
#युद्ध

युद्ध में खो जाती है
मासूमियत,
युद्ध में खो जाती है,
खिलखिलहट,

बस बची रहती है तो 
चीखें और क्रूरता के निशान,

रोती हुई आँखों का पानी 
तबाह किए गये मकान l

निर्दोष लोगों के खून से सना 
हार जीत का ये युद्ध
कैसे मानवता का संहार करके
बाद में हो जाता है बुद्ध l

बारूदों के ढ़ेर में,
फूल और तितलियों के फेर नहीं आते,
युद्ध से कभी जन्म लेकर बुद्ध नहीं आते l
आते है तो बार बार युद्ध आते है
और उस दावत को चखने गिद्ध आते है l

मानव जाति नहीं प्रकृतिक का विनाश है
फिर क्यों युद्ध का होना खास है 
युद्ध मानव की लाशों से उड़ती बू का नाम है
युद्ध इंसानियत के बहते खूँ का नाम है l

#फौजी_मुंडे_सोहन_लाल_मुंडे ✍️

Fauji Munday Sohanlal Munday की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए