कायरता की बात ना करना,
धीर, वीर, गंभीर हैं हम,
जिसे मिटा सकी ना पूरी दुनिया,
उस धरती के वीर हैं हम।
वीर शिवाजी और राणा की,
ये धरती सदा सुहागन है,
झाँसी की रानी सी पुत्री,
वीर भगत की दर्पण है।
सनू पैसठ में ना रोका होता,
तो पाकिस्तान हमारा होता,
सनू बासठ में गलती ना होती,
तो आधा ब्रह्माण्ड, हमारा होता।
यह गलती कर दी हमने, अबकी ऐसा विचार भी ना होगा,
यदि जंग हो गयी, तो दुश्मन तेरा नामो निसान भी ना होगा,
हल्दी घाटी की मिट्टी में अब भी वही रवानी है,
राणा की तलवार पुरानी, पर तेज नयी मस्तानी है।
राम, रहीम औ बुद्ध की धरती,
पर नफरत का बीज ना उगने देंगे,
शुरू जंग तुम कर लेना,
पर उसको अंजाम हमी देंगें।
शांति की इस धरती पर हम,
आतंकवाद न उगने देंगे,
तुम दहसत गर्दी तब तक कर लो,
जब तक हम करने देंगे।
हमको तुम छेड़ सको, इतनी तो तेरी औकात नहीं2,
बालाकोट तो ट्रेलर था, अब बस पिक्चर की ही बात रही।
Asst. Prof. Vishal Gupta.
(B.Ed., M.Com. in Accountancy, MA. in Economics, CMA (Intermediate), 3 Times UGC-NET, MAH-SET)