shabd-logo

वो भी क्या बचपन के दिन थे

13 दिसम्बर 2019

726 बार देखा गया 726
featured image

वो भी बचपन के क्या दिन थे

जब हम घूमते थे और खुस होते थे

तब हम रोते थे फिर भी चुप होते थे

ना वादे होते थे ना शिकवे होते थे

बस थोड़ा लड़ते थे फिर मिलते थे

वो भी क्या बचपन के दिन थे


तब सब कुछ अच्छा लगता था

चाहे जो हो सब सच्चा लगता था

गांव की गालिया नानी के यहाँ अच्छा लगता था

ना झूठ था ना फरेब था

एक दूसरे की रोटियों से पेट भरते थे

वो भी क्या बचपन के दिन थे


बड़ा तो हो गया पर प्यार तो रहा नही

सब कुछ है वो खुशियों का अम्बर रहा नही

पास हो के भी दूरिया है

पूछो तो कहते है मजबूरियां है।

पास बैठे है मोबाइल से हैल्लो लिखते है

जो बचपन में एक साथ बैठ कर चाय पीते थे

वो भी क्या बचपन के दिन थे


अब बस फरेब रह गया है दुनिया में

बस ऐब रह गया है दुनिया में

दुनिया की असलियत पता चल गयी है

लोगो की सख्सियत बदल गयी है

बचपन में जो प्यार के दिन थे।

जवानी में वो सब यादो के दिन थे

इसी लिए तो अब कहता हु

वो भी क्या बचपन के दिन थे

( सौरभ शुक्ला )

सौरभ शुक्ला की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए