हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर के मुख्य बस स्टैंड के डियारा सेक्टर नंबर 1 लक्ष्मी नारायण मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर भाखड़ा बांध परियोजना से बनी गोविंद सागर झील में रियासत बिलासपुर का मुख्यालय साडू का मैदान सैकड़ों मंदिर प्राकृतिक संपदा व वन संपदा आध्यात्मिक शक्ति केंद्र सदा के लिए जलमग्न हुए है उन सभी मंदिरों की आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त प्रतिमाओं मूर्तियों को लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखा गया है महर्षि वेदव्यास की तपोस्थली व्यास गुफा गोविंद सागर झील के किनारे 1700 फुट समुद्र जल स्तर के बाहर आनंद पैलेस के निचली तरफ गोबिंद झील के किनारे पर स्थित है इसी स्थल पर महर्षि वेदव्यास जी ने 4वेद, अठारह पुराणों व 108 उपनिषदों का संपादन किया है