shabd-logo

होली

1 मार्च 2018

219 बार देखा गया 219
featured image

लाल पीले हरे नीले गुलाबी जामुनी,

हर तरह के रंगों के बीच रंगा हुआ..

"हमारा जीवन"

कभी कभी लगता है...

रंगों ने हमारे जीवन में रंग घोलना छोड़ दिया है...

कुछ बातों पर टिप्पणियाँ हम अपने आप से नहीं करते....

समीक्षाएं जिन्हे हमने अपने जीवन में कभी जगह दी ही नहीं...

चाहकर भी और ना चाहकर भी।

जीवन मैं रंग हमेशा के लिऐ,

फीके ना पड़ जाएं,

छोड़ो अपने आप से आंखमिचौली,

कुछ अपने को रंगों में रंग ले,

कुछ को हम ही रंग लगाऐं...

होली है भाई , चलो मिलकर मनाएं!!

~~ yogita warde

योगिता वार्डे ( खत्री ) की अन्य किताबें

योगिता वार्डे ( खत्री )

योगिता वार्डे ( खत्री )

धन्यवाद रवि जी!

1 मार्च 2018

रवि कुमार

रवि कुमार

वाह बहुत खूब , होली की शुभकामनाएं

1 मार्च 2018

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए