बच्चों को खेल खेल में शिक्षा
बच्चों को विद्यारम्भ के 3 वर्ष तक केवल मातृभाषा, गणित तथा वनस्पति विज्ञान की शिक्षा खेल खेल में दी जा सकती है। कक्षा के पिछले भाग में 10 या 15 गमलों में से प्रत्येक में एक पौधा लगाया जाय जैसे गेंदा, चमेली, गिलोय, गेंहूँ, चना, सेम, तुलसी, हल्दी आदि आदि। बच्चों को पौधों के नाम तथा उन्हें गिनना सिखाया