shabd-logo

श्रीमदभास्कराचार्यजी विरचिता लीलावती : आधुनिक सन्दर्भ में उपयोगिता तथा प्रासंगिकता

27 अप्रैल 2017

471 बार देखा गया 471

भास्कराचार्य (जन्म शक 1036 अर्थात 1114 ईसवी) और लीलावती के नामों से लोग भली भांति परिचित हैं। आचार्य भास्कर ने अपने ग्रन्थ “सिद्धांत शिरोमणि” की रचना शक 1073(1151 ईसवी) में की थी। सिद्धांत शिरोमणि मुख्यतः दो भागों (1)गणिताध्याय (2)गोलाध्याय में विभाजित है। गणितध्याय को पुनः 2 भागों लीलावती तथा बीजगणित में विभाजित किया गया है। कुछ विद्वान इसे 4 भागों में इस प्रकार बांटते है-(1) लीलावती(या पाटी गणित) (2)बीजगणित(या अव्यक्त गणित) (3)गणिताध्याय (4) गोलाध्याय ।

सिद्धांत शिरोमणि का प्रथम भाग पाटी गणित जो लीलावती नाम से विख्यात है एक सुव्यवस्थित प्रारम्भिक पाठ्यक्रम है, आज के युग में भी अपनी प्रासंगिकता एवं उपयोगिता अक्षुण्ण रखे हुए है। इस ग्रन्थ में गणित विद्या को अत्यंत सरस ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इसके प्रारम्भिक पाठ आजकल के हाईस्कूल स्तर के हैं जैसे- इष्टकर्म, त्रेराशिक, क्रय विक्रय सूत्र, त्रिभुज तथा चतुर्भुज के क्षेत्रफल, वृत और गोले का क्षेत्रफल आदि। लेकिन कुछ अंतिम अध्याय जैसे कुट्टक प्रकरण, अंकपाश ग्रेजुएट स्तर के भी हैं। हमारे देश के 20वीं सदी के महान गणितज्ञ श्री सुधाकरजी द्विवेदी(1860-1910 ई॰) तथा श्रीनिवास रामानुजन(1887-1920 ई॰) जिनमें से प्रथम प्राचीन परंपरा से सिद्धान्त गणित के अनुशीलनकर्ता थे तथा द्वितीय पाश्चात्य गणित के अनुशीलनकर्ता थे, दोनों ही इंगलिश और संस्कृत दोनों भाषाओं के विद्वान थे (प्रथम का सन्दर्भ-काशी की पांडित्य परम्परा, विश्वविध्यालय प्रकाशन, वाराणसी तथा द्वितीय का सन्दर्भ- पृष्ठ-4, श्रीनिवास रामानुजन, नेशनल बुक ट्रस्ट, दिल्ली-16)। अतः आजकल के गणित के विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेते हुए गणित के साथ-साथ इंगलिश और संस्कृत भी सीखनी चाहिए और इनमें कुशलता प्राप्त करनी चाहिए। इसके लिए लीलावती का चयन उपयोगी है। लीलावती के 2 या 3 श्लोक अर्थ सहित याद कर लेने चाहिए। कुछ श्लोक तथा प्रश्न दिये जा रहे है-

अस्ति त्रैराशिकं पाटी बीजम च विमला मतिः ।

किमज्ञातः सुबुदधीनामतों मंदार्थ मुच्यते ॥

अर्थ- त्रैराशिक ही पाटी गणित है और निर्मल बुद्धि ही बीज(अव्यक्त) गणित है। अतः सुबुद्ध जनों के लिए कुछ भी अज्ञात नहीं है फिर भी मैं मंदबुद्धियों के लिए इस गणित भेद को कह रहा हूँ।

सबको “हंस” और “मानसरोवर” शब्द बहुत अच्छे लगते है। विशेषकर मानसरोवर में हंसों के तैरने की कल्पना बहुत रोमांचक होती है अतः हंसों से संबन्धित गणित के कुछ प्रश्न लिखे जा रहे है-

यातं हंसकुलस्य मूलदशकं मेघागमे मानसं

प्रोडडीय स्थलपद्मिनी वनमगा दष्टांशकोऽम्भस्तटान्।

बाले। बाल मृणालशालिनी जले केलिक्रिया लालस

दृष्टं हंसयुगत्रयं च सकला यूथस्य संख्यां वद ॥

अर्थ- वर्षा ऋतु आने पर जलाशय के तट पर स्थित हंस समूह के वर्गमूल का दश गुना भाग मानसरोवर चले गए। अष्टमाश भाग अर्थात 1/8 भाग उड़ कर स्थलपद्मिनी(कमलिनी) वन पर चला गया। और हे बाले! हंसों के 3 जोड़े कोमल मृणाल ((बाल)नवीन कमाल की डंठल) से शोभायमन जल में अत्यंत प्रीतिपूर्वक क्रीडा करते देखे तो कहो उस समूह में कितने हंस थे। [O tender girl, out of swan in a certain lake ten times the square root of the number went away to Mansa Sarovar on the advent of the rain, 1/8th the number went away to a forest named Sthla Padmini. Three pairs of swans remained in the tank engaged in the water sports. What is the total number of swans] (Ans- 144 swan)

बाले मरालकुलमूलदलानि सप्त तीरे विलास भर मन्थरगाण्यपश्यम ।

कुर्वच्च केलिकलहं कलहंसयुग्मं शेषं जले वद मरालकुलप्रमाणम् ॥

अर्थ- हे बाले! किसी हंस समूह के मूल का सप्त गुणित आधा (7/2) केली क्रीडा करता हुआ नदी के तट पर देखा और बाकी एक जोड़ा जल में क्रीडा करता हुआ जल के भीतर देखा। हे बाले तो हंसों की कुल संख्या बताओ। [ O girl! Of a group of swan, 7/2 times the square root of the number are playing on the shore of a river (or tank). The two remaining once are playing with amorous water. What is the total number of swans](Ans-16)

यदि आपको लीलावती में रुचि बहुत बढ़ गई हो तो आप निम्न में से कोई पढ़ सकते है-

(1) लीलावती संपादक- प्रो रामचन्द्र पाण्डेय,

चौखंभा कृष्ण दास अकादमी, पोस्ट बॉक्स न॰-1118, K 37/118, गोपाल मंदिर लेन, गोलघर, वाराणसी-221001 ।

Chawkhmbaseries.com

(2) खेमराज श्रीकृष्ण दास http://www.khe-shri.com

प्रशांत कुमार की अन्य किताबें

1

त्रिभुजों की ज्‍यामिति तथा उसका भौतिकी मे अनुप्रयोग

20 फरवरी 2017
0
1
0

त्रिभुज के क्षेत्रफल के बाद हाईस्‍कूल ज्‍यामिति में त्रिभुजों की सर्वांगसमता(Congruency) तथा समरूपता(Similarity) की प्रमेयें सबसे महत्‍वपूर्ण हैं। ये सबसे मूलभूत भी हैं क्‍योंकि किसी भी बहुभुज को अनेक त्रिभुजों में बाँटा जा सकता है। अत: त्रिभुज की ज्‍यामिति का अध्‍ययन बह

2

अन्तरजातीय विवाह लोक-परलोक के लिए हानिकारक है

20 फरवरी 2017
0
2
0

श्रीमदभगवद्गीता, पुराणसंहिता, कौटिल्यम अर्थशास्त्र आदि ग्रन्थों तथा अनेक ऋषियों ने अन्तरजातीय विवाह को हानिकारक बताया है और ऐसा करने वाले को नरकगामी होना बताया है-संकरो नरकायैव कुलघ्ननां कुलस्य च । पतन्ति पितरो हयेषां लुप्तपिण्डोदकक्रिया ॥

3

श्रीमदभास्कराचार्यजी विरचिता लीलावती : आधुनिक सन्दर्भ में उपयोगिता तथा प्रासंगिकता

27 अप्रैल 2017
0
0
0

<!--[if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> <o:AllowPNG/> </o:OfficeDocumentSettings></xml><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatting/> <w:PunctuationKerning/> <w:ValidateAgainstSchemas/> <w:Save

4

अन्तरजातीय विवाह लोक परलोक के लिए हानिकारक है

27 अप्रैल 2017
0
1
0

<!--[if gte mso 9]><xml> <o:OfficeDocumentSettings> <o:AllowPNG></o:AllowPNG> </o:OfficeDocumentSettings></xml><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves></w:TrackM

5

बच्चों को खेल खेल में शिक्षा

6 अक्टूबर 2017
0
0
0

बच्चों को विद्यारम्भ के 3 वर्ष तक केवल मातृभाषा, गणित तथा वनस्पति विज्ञान की शिक्षा खेल खेल में दी जा सकती है। कक्षा के पिछले भाग में 10 या 15 गमलों में से प्रत्येक में एक पौधा लगाया जाय जैसे गेंदा, चमेली, गिलोय, गेंहूँ, चना, सेम, तुलसी, हल्दी आदि आदि। बच्चों को पौधों के नाम तथा उन्हें गिनना सिखाया

6

घड़े का पानी उत्तम है।

6 नवम्बर 2017
0
0
0

घड़े सुराही में पानी वाष्पीकरण के कारण ठण्डा होता है। जबकि फ्रिज में कम्प्रेसर के कारण ठण्डा होता है। पानी ठण्डा करने की इन दोनों विधियों में जमीन आसमान का अन्तर है। तदनुसार ही दोनों का प्रभाव(तासीर) होती है। कम्प्रेसर बिजली से चलता है जो आग का ही स्वरुप है। इसमें जो कम्प्रेसर मशीन पानी को ठण्डा करती

7

सुप्रीम कोर्ट खाप-पंचायतें तथा अंतरजातीय विवाह

26 मार्च 2018
0
0
0

दिनांक 17 जनवरी 2018 के दैनिक जागरण के मुखपृष्ठ पर समाचार है“अंतरजातीय विवाह पर खाप-पंचायतों के हमले अवैध- अंतरजातीय विवाह करने वाले वालेवयस्क पुरुष और महिला पर खाप पंचायत या संगठन द्वारा किसी भी हमले को सुप्रीमकोर्ट ने पूरी तरह अवैध करार दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा, अगर एक वयस्क पुरुष औरमहिला शादी

8

त्रिभुजों की ज्‍यामिति तथा उसका भौतिकी मे अनुप्रयोग

26 मार्च 2018
0
2
0

त्रिभुज के क्षेत्रफल के बाद हाईस्‍कूल ज्‍यामिति में त्रिभुजों कीसर्वांगसमता(Congruency) तथा समरूपता(Similarity) की प्रमेयें सबसेमहत्‍वपूर्ण हैं। ये सबसे मूलभूत भी हैं क्‍योंकि किसी भी बहुभुज को अनेक त्रिभुजोंमें बाँटा जा सकता है। अत: त

9

सुप्रीम कोर्ट खाप-पंचायतें तथा अंतरजातीय विवाह

15 मई 2018
0
0
0

(यह लेख इसीशीर्षक से पहले भी प्रकाशित हो चुका है परंतु अब संशोधन कर दिया है)दिनांक 17 जनवरी 2018 के दैनिक जागरण के मुखपृष्ठ पर समाचार है“अंतरजातीय विवाह पर खाप-पंचायतों के हमले अवैध- अंतरजातीय विवाह करने वाले वालेवयस्क पुरुष और महिला पर खाप पंचायत या संगठन द्वारा किसी भी हमले को सुप्रीमकोर्ट ने पूरी

10

स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं

14 अगस्त 2018
0
0
0

15 अगस्त अमर रहे 🇮🇳महात्मा गांघी की जय 🇮🇳जय हिंद 🇮🇳भारत माता की जय 🇮🇳वन्दे मातरम 🇮🇳हिंदुस्तान जिंदाबाद 🇮🇳भारत माता के चार सिपाही-हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई 🇮🇳

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए