shabd-logo

अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है

7 अगस्त 2022

98 बार देखा गया 98


article-image


अगर है प्यार मुझसे तो बताना भी ज़रूरी है

दिया है हुस्न मौला ने दिखाना भी ज़रूरी है


इशारा तो करो मुझको कभी अपनी निगाहों से

अगर है इश्क़ मुझसे तो जताना भी ज़रूरी है


अगर कर ले सभी ये काम झगड़ा हो नहीं सकता

ख़ता कोई नज़र आए छुपाना भी ज़रूरी है


अगर टूटे कभी रिश्ता तुम्हारी हरकतों से जब

पड़े कदमों में जाकर फिर मनाना भी ज़रूरी है


कभी मज़लूम आ जाए तुम्हारे सामने तो फिर

उसे अब पेट भर कर के खिलाना भी ज़रूरी है


अगर रोता नज़र आए कभी मस्जिद या मंदिर में

बड़े ही प्यार से उसको हँसाना भी ज़रूरी है

मुहम्मद आसिफ अली की अन्य किताबें

किताब पढ़िए