⚘⚘आजाद तिरंगा ⚘⚘
आजाद भारत का निशान तिरंगा
लहू से लिखें अरमानो की पहचान तिरंगा
हर भारतवासी की आन वान और शान तिरंगा
ॠषि मुनियों की इस धरती पर
बहती है माँ पावन गंगा
आजादी के शूरवीरों के बलिदानो का मान तिरंगा
आज फख्र है हमको तुझ पर
तू ही है दुनियाँ में पहचान हमारी
फूलों की बगिया तेरी हम तो है तेरी फुलवारी
दुश्मन की क्या हिम्मत जो तुझ पर आँख उठा ले
इरादे फौलादी हमारे हम है वतन के रखवाले
मर जाऐंगे मिट जाऐंगे जो शान पे तेरी अंगुली उठा ले
शांति के हम है पुजारी नहीं चाहतें है हम किसी से दंगा
कान खोलकर सुन ले दुश्मन
गलती से भी मत लेना तू हमसे पंगा
मिटा देंगे नक्शे से नाम तेरा नहीं छोडेंगे करने लायक दंगा
मारेंगे तुझको इतना कर कर के नंगा भुल जाऐंगा करना पंगा
वंदेमातरम गा ले भारत माँ के जयकारे लगा ले
खुशियों का तू ज़शन मना ले लहराले तिरंगा
आजाद भारत का निशान तिरंगा
लहू से लिखें अरमानो की पहचान तिरंगा
हर भारतवासी की आन वान और शान तिरंगा
प्रस्तुतकर्ता
मुकेश त्यागी