shabd-logo

अपने जीवन में अवसर का सदुपयोग बहुत जरुरी है.

27 फरवरी 2016

104 बार देखा गया 104

एक महात्मा जी ने एक निर्धन व्यक्ति की सेवा से प्रसन्न होकर उसे एक पारस पत्थर दिया और बोले -" इससे चाहे जितना लोहा, सोना बना लेना . मैं सप्ताह भर बाद लौट कर  वापस ले लूंगा . " वह व्यक्ति बहुत खुस हुआ .उसने बाजार जाकर लोहे का भाव पूछा तो पता चला की लोहा सौ रुपये कुंतल बिक रहा है . उस व्यक्ति ने पूछा की क्या भविस्य में लोहा सस्ता होने का उम्मीद है तो दुकानदार ने उत्तर हा में दिया . यह सुनकर वह व्यक्ति यह सोचकर घर लौट आया की सोना सस्ता होने पर खरीदुंगा . दो दिन छोड़कर वह फिर बाजार गया , लेकिन लोहा अभी भी उस भाव पर बिक रहा था .वह फिर घर लौट आ्य्ा्. सप्तह पूरा होने से पहले उसने यह भाग दौड़ द्ो्-तिन् बार की , परन्तु बिना लोहा ख़रीदे ख़रीदे ही  समय  गुजर दिया . 

            महात्मा जी लौटे तो उस व्यक्ति की आर्थिक यथावत देखकर उसे बड़ा आस्चर्य हुआ . पुछने पर उनहे  सारा  विवरण ज्ञात हुआ तो बोले - " अरे मुर्ख लोहा चाहे जितना महँगा होता , परन्तु सोने से तो कई  गुना सस्ता होता . यदि  त्ू्  प्रतिदिन कुंतल भर लोहा भी सोने  में बदल रहा होता तो आज सात कुंतल सोने का मालिक होता , परन्तु अपने अविवेक् के कारन प्राप्त अवसर को खली गवा दिया . " सच यही है की जो अवसर का सदुपयोग करते है, वे ही जीवन में सफल होते हैं. 

प्रमोद शर्मा की अन्य किताबें

1

मानव सेवा ही भगवन का सच्चा भक्ति है.

26 फरवरी 2016
0
1
0

कशी विश्वनाथ मंदिर में भगवन शिव की कृपा से अचानक एक दिन एक दिव्य थाल प्रकट हुआ . उस रात्रि भगवन ने पुजारी के स्वपन में आकर उनसे कहा -" यह दिव्य थाल शिवरात्री के दिन मेरे विग्रह के सामने रख देना. मेरा सच्चा भक्त उस दिन आएगा और यह दिव्या थाल उसके हाथ में चला जायेगा ." इस घटना की खबर चारो ओरफाइल गई . 

2

अपने जीवन में अवसर का सदुपयोग बहुत जरुरी है.

27 फरवरी 2016
0
3
0

एक महात्मा जी ने एक निर्धन व्यक्ति की सेवा से प्रसन्न होकर उसे एक पारस पत्थर दिया और बोले -" इससे चाहे जितना लोहा, सोना बना लेना . मैं सप्ताह भर बाद लौट कर  वापस ले लूंगा . " वह व्यक्ति बहुत खुस हुआ .उसने बाजार जाकर लोहे का भाव पूछा तो पता चला की लोहा सौ रुपये कुंतल बिक रहा है . उस व्यक्ति ने पूछा क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए