shabd-logo

करवा चौथ

14 अक्टूबर 2022

15 बार देखा गया 15
आंखों में काजल माथे पर बिंदी
सज धज कर दुल्हन की तरह
वो आज और भी ज्यादा निखर आई है
देखो देखो करवा चौथ की रात आई हैं।
न खाया अन्न का दाना ना पानी की एक बूंद
दीर्घायु रहे सुहाग सदा
स्त्री ये तूने कैसी रीत निभाई है,
देखो देखो करवा चौथ की रात आई हैं।
पीर ये देखो नैनन की,
तक तक के चंदा की राह
आंखे भी थक आई हैं,
देखो देखो करवा चौथ की रात आई हैं।
बीते क्षण इंतजार के
ये शुभ घड़ी आई है
ए चांद तूने इस चौथ की रीत पुरी कराई है
देखो देखो करवा चौथ की रात आई हैं।

3
रचनाएँ
Shanu की डायरी
0.0
जिंदगी भगवान का दिया हुआ एक वरदान ही है । और हम अपनी जिंदगी में कई प्रकार के अनुभव करते है और बहुत सी चीज के बारे में सोच सकते हे कल्पना कर सकते हे रचनाएं कर सकते और इसी जिंदगी के कुछ अंश रूपी मोती को थोड़ा थोड़ा करके एक माला बनाना है अपनी कविताओं के माध्यम से।

किताब पढ़िए