shabd-logo

जिंदगी की यही कहानी है।

10 अक्टूबर 2022

14 बार देखा गया 14
चल रहे जिस राह पर,आगे मंजिल कितनी है क्या पता
फिर भी चलने की हमने ठानी है
जिंदगी की यही कहानी है।
थे कभी दिन बचपन के और हाथो में खिलौना,
मां के आंचल में छुपकर उनकी गोद में सोना,
सोचते है आज हाथो में पकड़ के कलम,
सोने जैसी किस्मत चमकानी हैं,
जिंदगी की यही कहानी है।
मिला मौका एक कुछ कर दिखाने का,
परिवार और अपने लिए जीने का
पर परिवार के सपनो के लिए खुद को भूल गए,
अब परिवार की जिम्मेदारी उठानी हैं,
जिंदगी कि यहीं कहानी है।
समय बिता उम्र चढ़ी नए रिश्तों की सौगात आई है,
कल तक थे मां बाप और हम, 
आज दो और जिम्मेदारी कंधे पर आई है
आज बच्चो के लिए जी रहे है,
उन्ही के सपनो को पूरा करने में गवाई पूरी जवानी है
जिंदगी की यही कहानी है।
आया जब अंतकाल तब यहीं सोचा
खोया बचपन खोई जवानी भूल गए अपने सपनों को
उठाते उठाते परिवार और बच्चो की जिम्मेदारी
बिता दी अपनी पुरी उम्र और जिंदगानी है,
जिंदगी की यही कहानी है।

Chetna

Chetna

Bohot achhe

10 अक्टूबर 2022

3
रचनाएँ
Shanu की डायरी
0.0
जिंदगी भगवान का दिया हुआ एक वरदान ही है । और हम अपनी जिंदगी में कई प्रकार के अनुभव करते है और बहुत सी चीज के बारे में सोच सकते हे कल्पना कर सकते हे रचनाएं कर सकते और इसी जिंदगी के कुछ अंश रूपी मोती को थोड़ा थोड़ा करके एक माला बनाना है अपनी कविताओं के माध्यम से।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए