shabd-logo

आज अच्छा बना

10 अक्टूबर 2022

9 बार देखा गया 9
बीते जो दिन चले गए
क्या किया क्या हुआ सब भूल जा
नही लोटते बीते हुए दिन
इसलिए आज अच्छा बना
नही थी समझ कुछ करने की
चल छोड़ उस बात को
पर आज तो हैं सब पता
चल आज अच्छा बना
कल जो किया उसका परिणाम आज हे
इसलिए आज कुछ अच्छा करके
भविष्य को अच्छा बना
इसलिए आज अच्छा बना
दिन बीते वो चार थे
दिन बच गए चार हैं
अब किस बात का है इंतजार
मन से सारे संकोच हटा
अपना आज अच्छा बना


3
रचनाएँ
Shanu की डायरी
0.0
जिंदगी भगवान का दिया हुआ एक वरदान ही है । और हम अपनी जिंदगी में कई प्रकार के अनुभव करते है और बहुत सी चीज के बारे में सोच सकते हे कल्पना कर सकते हे रचनाएं कर सकते और इसी जिंदगी के कुछ अंश रूपी मोती को थोड़ा थोड़ा करके एक माला बनाना है अपनी कविताओं के माध्यम से।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए