प्रिये अरविन्द केजरीवाल जी
इस प्रचंड बहुमत के लिए 'आप' और आपको बधाई। जिस भाजपा को ठीक 9 महीने पहले जनता ने प्रचंड बहुमत दिया था उसी जनता ने मोदी और बीजेपी को धूल चटा दिया। इसके कारणों की अगर समीक्षा करे तो केवल यही निष्कर्ष निकल कर आता है की जनता अब केवल वादों से संतुष्ट नहीं होने वाली है। जिस 15 लाख के वादो को अमितशाह ने केवल राजनितिक जुमला कह दिया उसी से पता चलता है की बीजेपी जनता के प्रति कितना अशंवेदनशील है। सरकार में आने के बाद जिस तरह भाजपा ने केवल दवा कंपनियों और इसी तरह के कॉर्पोरेट घरानो के लिए लिए काम करना शुरू किया उसी से पता चलता है की ये जनता के प्रति कितना असंवेदन शील है। जिस तरह से दवा कंपनियों को फायदा पहुँचाने के लिए डॉ हर्षवर्धन को स्वस्थ्य मंत्रालय से हटाया गया उसी से पता चलता है की ये जनता के प्रति कितना अशंवेदनशील हैं।
मेरा ये सब आपको लिखने का आशय ये है की जनता अब बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है अगर आपने भी दिल्ली से भ्रस्टाचार दूर नहीं किया तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी अगर आपने भी जनता के मुलभुत सुविधाओं को अनदेखा किया तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी अगर आपने भी दिल्ली के लोगों से जो वायदे किये उसे पुरे नहीं किये तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
पर मुझे पूरा विश्वास है की आप इसे करने में कामयाब होंगे क्योंकि इन सारे समस्याओं की जड़ भ्रष्टाचार है जिससे समझौता करते आप नहीं दीखते है अगर दिल्ली से भ्रस्टाचार खत्म हो गया तो जितना हमारे पास संसाधन है उसी में रामराज्य आ जायेगा कुछ भी विशेष करने की आवश्यकता नहीं है। पर क्या ऐसा हो पायेगा ? सवाल तो मन में उठता है क्यों जब से जन्म लिया हूँ केवल भ्रस्ट लोगो को ही मैंने देखा है ईमानदार तो दूसरे ग्रहो की प्राणियों की तरह है इस देश में।