shabd-logo

बाबा तेरी चिरैया...

16 दिसम्बर 2018

151 बार देखा गया 151

"बाबा तेरी चिरैया मै....

मैं तो ना जाऊ परदेश रे....

बाबा तेरी चिरैया मै....

मैं तो ना जाऊ परदेश रे....

तेरा हाथ छोड़कर, तेरा हाथ छोड़कर ना थामु मैं दूजा हाथ रे....

बाबा ओ... बाबा....

काहे भेजे मुझे दूर तू... मै चिरैया तेरे आंगण की...

न बना मुझे तुलसी किसके आंगण की...

मै तेरी बिटियां , तेरे आंगन की चिरैया...

बाबा तेरी चिरैया मै....

मैं तो ना जाऊ परदेश रे"....

"ना जान मुझको पराया मै, धन हु तेरी लाज का...

ना जान मुझको बोझ तू , मै सहारा हु तेरे सायें का....

क्यों छोड़े मुझको तू ऐसे भवर मैं...

घबराए मन , काँपे मेरे हाथ रे...

क्यों जाने मैं बनु तुझपे बोझ रे...

क्यों जाने मैं बनु तुझपे बोझ रे...

बाबा तेरी चिरैया मै....

मैं तो ना जाऊ परदेश रे"....

'बिटियां में तेरी मां... न समझ मुझको पराया तू...

मुझसे ये धरती, ये अम्बर का सितारा...

क्यों जाने फिर मुझको नकारे ये जमाना...

क्यों ये समझे है, श्राप मुझको मां...

यहां लडकी होना गुनाह है क्या मां...

मां तेरी चिरैया मै....

मैं तो ना जाऊ परदेश रे"....

"मां कहलाऊँ कभी... कभी भैया की राखी...

बिटियां मै लाडली... तो कभी बहुरानी...

फिर भी क्यों समझे बोझ है बिटियां...

बाबा तेरी चिरैया मै....

मैं तो ना जाऊ परदेश रे"....

"ना मार मुझको ताना, लागे है मुझको चोट...

क्यों देखे ये जमाना, जैसे मैं कोई चोर....

है गर इतनी ही लाज, बेटी है जो बजजात....

तो क्यों मैं फिर जनमु, क्यों मै ना ये समझू...

ये जग है पराया, यहां कोई ना सहारा"....

1

ऐतराज़...

19 नवम्बर 2018
0
0
0

ऐतराज़...एक दौर है ये जहाँ तन्हां रात में वक़्त कट्टा नही... वो भी एक दौर था जहाँ वक़्त की सुईयों को पकड़ू तो वक़्त ठहरता नही... एक दौर है ये जहाँ नजर अंदाज शौक से कर दिए जाते है... वो भी एक दौर था... जहाँ चुपके चुपके आँखों मैं मीचे जाते थे

2

अक्सर...

30 नवम्बर 2018
0
0
0

अक्सर... यूँ अक्सर जिंदगी सताती है.... कभी हसाती है, कभी रुलाती है... यूँ अक्सर जिंदगी सताती है... ये कुछ सिखाती... कुछ यह कहना चाहती है... कभी बनाती है, कभी बिगाड़ती है... यूँ अक्सर जिंदगी सताती है... ये कही कहा ले जाती है, ये क्यों उलझाती है... कभी रास्ते बिछड़ते है, कभी मंजिले रुस्वा होजाती है....

3

रंग

11 दिसम्बर 2018
0
1
1

रंगों का भी क्या मिजाज है....हर पल यह बदल जाता है....कुछ पल सुनहरा दर्शाता है...तो कुछ पल फीका कर जाता है....कुछ गाड़े रंग है, जिंदगी जिससे खोना नही चाहती...कुछ ऐसी ही फीकी उमंग है जो जिंदगी मैं चाहकर भी होना नही चाहती...कुछ अनदेखे रंग ह,ै जो आंखों से ओझल रहते है....कुछ जाने पचाने रंग है ,जो हरपल आँख

4

बाबा तेरी चिरैया...

16 दिसम्बर 2018
0
0
0

"बाबा तेरी चिरैया मै....मैं तो ना जाऊ परदेश रे....बाबा तेरी चिरैया मै....मैं तो ना जाऊ परदेश रे....तेरा हाथ छोड़कर, तेरा हाथ छोड़कर ना थामु मैं दूजा हाथ रे....बाबा ओ... बाबा....काहे भेजे मुझे दूर तू... मै चिरैया तेरे आंगण की...न बना मुझे तुलसी किसके आंगण की...मै तेरी बि

5

राख...

22 दिसम्बर 2018
0
1
1

राख... कैसे रिश्ते ये... कैसे ये नाते है... अपना ही खून हमे कहा अपनाते है... प्यार कहो या कहो वफ़ा... सबकुछ तो सिर्फ बातें है... रिशतें कहो या कहो अपने... सबकुछ तो सिर्फ नाते है... बातें लोग भूल जाते है... नाते है टूट जाते है... कोनसी कसमें कोनसे वादें... यहां अपने पीछे छूट जाते है... कितना भी कहलो

6

गरीबों की बस्ती

9 जनवरी 2019
0
0
0

कहते है कि.... गरीबों की बस्ती मे... भूक और प्यास बस्ती है... आँखों में नींद मगर आँखें सोने को तरसती है... गरीबों की बस्ती मे... बीमारी पलती है... बीमारी से कम यहा भूक से ज्यादा जान जलती है... गरीबों की बस्ती मे... लाचारी बस्ती है... पैसे की लेनदेन मे ही जिंदगी यहा कटती है... गरीबों की बस्ती मे... श

7

मैं

21 जनवरी 2019
0
0
0

इंसानियत की बस्ती जल रही थी, चारों तरफ आग लगी थी... जहा तक नजर जाती थी, सिर्फ खून में सनी लाशें दिख रही थी, लोग जो जिंदा थे वो खौफ मै यहा से वहां भाग रहे थे, काले रास्तों पर खून की धारे बह रही थी, हर तरफ आग से उठता धुंआ.. चारों और शोर, बच्चे, बूढ़े, औरत... किसी मै फर्क नही किया जा रहा, सबको काट रहे ह

---

किताब पढ़िए