shabd-logo

बारिश

29 सितम्बर 2024

2 बार देखा गया 2

ये इतना साफ़ आसमाान

ये इतनी धूप क्यों

मैं आज घर से कैसे निकलूं

मेरे इरादे दिख जायेंगे

ये तपिश भरा दिन, सब बादल हट गए

वो बर्फ की चादर गुम है

मैं आज बाहर न जाऊँ

मेरे आंसू पिघल जायेंगे

मुझे वो बरसात वो काले बादल

वो अँधेरा ला दो वापस

वो दिन का रात सा उजाला

वो बूंदों के बिखरने की छन छन

मेरी खिड़की एक अरसे से बंद है

मैं बाहर देखना चाहता हूँ

बिना किसी को दिखे बगैर

Himanshu Sharma की अन्य किताबें

किताब पढ़िए