shabd-logo

बातें

17 फरवरी 2022

17 बार देखा गया 17

मुझे नींद कहाँ आतीं हैं मेरी रातें सोतीं रहतीं हैं

मैं जानता हूँ के मेरे पीठ पीछे मेरी बातें होती हैं 


जब तक रहा वहाँ पर अकेला बंजर ही पड़ा रहा 

अब सुनने में आता है वहाँ बरसातें होती रहतीं हैं

Shubham Verma की अन्य किताबें

Shubham Verma

Shubham Verma

बहुत शुक्रिया ✨

18 फरवरी 2022

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

उम्दा पंक्तियां। बहुत खूब👍👍

18 फरवरी 2022

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए