लोग बदल जाते है और दूसरो को बताना भूल जाते है !
बड़ी उम्मीद लगाये बैठे उनसे मिलने को,
पर वो पहचानना भूल जाते है !
कभी पता न चला कब सुबह से शाम हुई इन गलियो में,
आज वही उन गलियो में चलना भूल जाते है
सही कहा वक्त-वक्त बात है दोस्तों,
लोग अपनों को अपना कहना भूल जाते है !!!!