shabd-logo

चार डेरीया

1 जनवरी 2022

14 बार देखा गया 14
एक राजा था उसके कोई पुत्र नहीं था राजा बहुत दिनों से पुत्र प्राप्ति के लिए आस लगाए बैठा था लेकिन पुत्र की प्राप्ति नहीं हुई उसके सलाहकारों ने तान्त्रिक से सहयोग लेने को कहा तान्त्रिको की तरफ से राजा को सुझाव मिला कि यदि किसी बच्चे की बलि दी जाएं तो राजा को पुत्र की प्राप्ति हो सकती हैं राजा ने राज्य में डिडोरा पिटबाया की जो अपना बच्चा बलि चड़ाने के लिए राजा को  उसे राजा की तरफ बहुत सारा धन दिया जायेगा  एक परिवार में केई बच्चे थे गरीबी बहुत थी एक ऐसा बच्चा था जो ईश्वर पर आस्था रखता था तथा संतों के सत्संग मै अधिक समय देता था राजा मुनादी सुनकर परिवार को लगा क्यों न इसे राजा  दे दिया जाए क्यूंकि ये निकम्मा है कुछ कम दाम नहीं करता और हमारे किसी काम का नहीं है और इसे देने पर राजा प्रिसन होकर बहुत सारा धन देगा ऐसा ही किया गया बच्चा राजा दिया गया राजा ने बच्चे बदले बहुत सारा धन दिया  राजा के तान्त्रिक द्बारा बच्चे कि बलि देने कि तयारी पुरी हो गई राजा को भी  बुला लिया गया बच्चे से पूछा तुम्हारी आखरी इच्छा क्या है ये बात राजा ने बच्चे से पूछी  बच्चे ने कहा मेरे लिए रेत मांगा दी जाएं राजा ने बच्चे इच्छा पूरी कि जाएं बच्चे ने रेत के चार डेर बनाए  एक एक करके बच्चे ने तीन डेर तोड़ दिए और चोथे  के सामने हाथ जोड़कर बैठ गया और राजा से  बोला जो करना है जो आप लोग करले  ये सब देखकर तान्त्रिक डर गया  और उन्होने बच्चे से पूछा  पहले तुम ये बताओ की तुमने ये क्या किया  राजा ने भी ये पूछा तो बच्चे ने कहा  पहली डेरी मेरी माता पिता की थीं  मेरी रक्षा करना उनका कर्तव्य था परन्तु उन्होंने अपना कर्तव्य का पालन ने करके पैसे को लिए मुझे बेच दिया इसलिए मैंने ये डेरी दौड़

lalitkumar7409458708@gmail.com की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए