दूसरी डेरी मेरी संग संबंधियों की थीं परन्तु उन्होंने भी मेरे माता पिता को नहीं समझाया अत मैंने दूसरी डेरी को तोड़ दिया और तीसरी डेरी राजा अपकी की थीं क्यंकि राजा की प्रजा कि रक्षा करना राजा का कर्तव्य होता है परन्तु राजा ही बलि देना चाहता है ये डेरी मैंने तोड़ दी और चोथी डेरी हे राजन मेरे ईश्वर की है अब सिर्फ और सिर्फ अपने ईश्वर पर भरोसा है इसलिए चोथी डेरी चोड दी बच्चे का उत्तर सुनकर राजा अंदर से हीलगया सोचा पता नहीं बच्चे की बलि देने से पुत्र प्राप्ति नहीं होगी क्यों ना इस बच्चे को ही अपना पुत्र बना लिया जाए इतना समाजदार और ईश्वर भक्त बच्चा है इससे अच्छा बच्चा कहा मिलेगा काफी सोच विचार के बाद अपना पुत्र बना लिया और राजकुमार घोषित कर दिया जो व्यक्ति ईश्वर पर विश्वास रखते हैं उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता यह एक अटल सत्य है