shabd-logo

एक सुहानी शाम

13 सितम्बर 2021

14 बार देखा गया 14

दिल ही जानता हैं बस
ये
कितनी दुवाओं के बाद
मिली हैं जिंदगी को
ये
एक सुहानी शाम......

जिस शाम को हुआ पूरा
सदियों का इंतजार...।
मिल बैठे हैं दो दिल
थाम कर एक -दूजे का हाथ

किया है वादा
निभाएंगे हर पल साथ
राह कैसी भी हो हमदम
चलेंगे हम साथ-साथ
कोई लाख जतन करलें
जुदा न होगे
अब हाथ ........


Mukesh Duhan की अन्य किताबें

किताब पढ़िए