shabd-logo

गणेश चतुर्थी पर चनचड़ी भई चनचड़ी

31 अगस्त 2022

30 बार देखा गया 30

आज पूरा देश गणेश चतुर्थी  के पर्व को बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मना रहा हैl देश के हर कोने में अलग अलग तरह से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही हैl   सबसे ज्यादा इस त्यौहार को महाराष्ट्र में मनाया जाता है  l  जहाँ मुंबई का कुछ अलग ही नज़ारा है वहीं पंजाब में गणेश पर्व पर इतनी चहल पहल देखने को नहीं मिलती हैl   इन्ही सब चीजों को देख कर आज पुरानी यादें ताजा हो आई जब हम छोटे हुआ करते थेl तब उम्र करीब 10 साल की रही होगी यह बात करीब 1984 की होगी l जब मेरे पिता जी का तबादला कांकरोली से कोटा में हुआ थाl पंजाबी परिवार से होने के कारण इस तरह के त्यौहार से अंजान था और साथ ही छोटा भी था l कोटा में गणेश उत्सव कुछ अलग ही तरीके से मनाया जाता हैl  जब भी गणेश चतुर्थी आने वाली होता तो बच्चे लोग इस त्यौहार का बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते रहते थे l सवेरे से ही घर के द्वार पर बच्चों का तांता लग जाता था l

article-image

एक ग्रुप मैं करीब 6 से 10 बच्चे हुआ करते थे l  सब बच्चों के हाथ में दो छोटी छोटी डंडियाँ  हुआ करती थी l  और बच्चे बड़े ही उत्सुकता से तेज आवाज में गाने लगते थेl

उनकी कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार है l

चनचड़ी भई चनचड़ी

हाथी घोड़ा ले पड़ी

एक घोड़ा आरपार

उस पर बैठा मुन्ना लाल

मुन्ना लाल की काली टोपी

मारूंगा भई मारूंगा

दिल्ली जार पुकारूँगा

दिल्ली मेरा भाई है

कोटा की सगाई है

बूंदी  की लुगाई है

एक दो तीन l

सब बच्चों को 1- 1 रूपये और लड्डू व प्रसाद देकर विदा करते थे l वह भी क्या दिन हुआ करते थेl

कविता रावत

कविता रावत

बहुत खूब! कविता मस्त है। गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

31 अगस्त 2022

यशवंत राज

यशवंत राज

1 सितम्बर 2022

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

1
रचनाएँ
गणेश चतुर्थी
0.0
कोटा शहर की गणेश चतुर्थी का कुछ अलग ही अंदाज

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए