*जाने वास्तु के अनुसार घर या प्रतिष्ठान में कहां और कैसे लगायें नेम प्लेट।*
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बाहर अपना नेम प्लेट ऐसी जगह लगानी चाहिए जिससे लोगों की नजर पड़े।
आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक जी ने बताया कि---
यदि आपने नेम प्लेट को अंदर की ओर लगाया है जो की दिख नही रहा है तो आप दुनिया की नजरों से ओझल हो जायेंगे।
आपका नेम प्लेट साफ सुथरा होना चाहिए।
यदि आपकी कोई दुकान,आफिस या व्यवसायिक संस्थान है तो आपका बोर्ड दूर से ही नजर आना चाहिए।
नेम प्लेट या बोर्ड साफ शब्दों में होना चाहिए ।
नेम प्लेट या बोर्ड आकर्षक होना चाहिए ।
नेम प्लेट या बोर्ड के रंगो का चयन करते समय अपने कुंडली के लाभदायक ग्रहों का सहारा लेना चाहिए।
यदि आपके घर का मुख्य प्रवेश द्वार पूर्व की ओर है तो नेम प्लेट को ईशान (उत्तर पूर्व) कोण की ओर लगानी चाहिए।
यदि आपके घर का मुख्य प्रवेश द्वार पश्चिम की ओर है तो नेम प्लेट को वायव्य (उत्तर पश्चिम) कोण की ओर लगानी चाहिए।
यदि आपके घर का मुख्य प्रवेश द्वार उत्तर की ओर है तो नेम प्लेट को ईशान (उत्तर पूर्व) कोण की ओर लगानी चाहिए।
यदि आपके घर का मुख्य प्रवेश द्वार दक्षिण की ओर है तो नेम प्लेट को आग्नेय (दक्षिण पश्चिम) कोण की ओर लगानी चाहिए।
आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक"
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
संपर्क सूत्र - 09956629515
08318757871