वन्दे तिरंगा , वन्दे तिरंगा, वन्दे
विजयी देखे तुम्हे हर्ष
समा रग -रग में मेरी
देखुँ ऊंचाई पे लहराते
नैनो में तस्वीर तुम्हारी,
ना झुकने दू शीश तुम्हारा
क्यों न हो प्राण बलिदान
तुम्हारे रक्षा खातीर
यहाँ हर जवान कुर्बान,
तुम तेज ,तुम पथ प्रकाश,
सहस्य शामल गंध ,
तुम ध्येय, शील ,मेरी आबरू,
हिन्द दिलोंके बंध,
हम पूत इस वतन के
पूजे सदा श्रेष्ठ चरण
आये तुम्हारे सेवा में मरण
हो यही पूर्ण प्रण
वन्दे तिरंगा ,वन्दे तिरंगा ,वन्दे