यदि आप हिन्दी में कार्य कर रहे हैं और आपको अंग्रेजी शब्द का अनुवाद करने में दिक्कत हो तो कृपया नीचे दिये गए तरीके से समस्या का समाधान करें।
वेब साइट www.rajbhasha.nic.in पर जाएँ और आइकॉन आइ.टी. टूल्स पर क्लिक कर मशीन अनुवाद (अंग्रेजी से हिन्दी) मंत्र- राजभाषा को चुनें। इससे एक नया विंडो खुल जाएगी। इस विंडो के आइकॉन अनुवाद के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें। अब एक और नया विंडो खुल जाएगी उसमें टेबल बनी है, बाएँ तरफ की टेबल में आप अंग्रेजी के वे शब्द टाइप करें या पेस्ट करें जिसका अर्थ आपको हिन्दी में चाहिए तथा नीचे तुरंत अनुवाद/ instant translation पर क्लिक करने से कुछ समय पश्चात आपको हिन्दी में शब्द का मतलब उपलब्ध हो जाएगा। इस तरीके से आप एक अंग्रेजी के पैराग्राफ को भी अनुवाद कर सकते हैं।
आशा है आपको पसंद आयेगा।