shabd-logo

बस इतना है तुमसे कहना

21 अप्रैल 2016

296 बार देखा गया 296
featured image

किसी रोज़ बारिश जो आए

समझ  लेना  बूँदों  में  मैं  हूँ

सुबह  धूप   तुमको  सताए,

समझ लेना किरणों में मैं हूँ,

कुछ   कहूं    या   न    कहूं

तुम मुझको सदा सुनते रहना,

बस इतना है तुमसे कहना... 

2
रचनाएँ
saregama
0.0
स्वरांजलि

किताब पढ़िए